1- यह तस्वीर उस समय की है जब इंद्रा गांधी को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था और रातो रात उन्होंने मत्रि परिषद की मीटिंग बुला कर इमरजेंसी घोषित करवा दी थी।
2- यह तस्वीर उस स्टूडियो की है जहां रेडियो से इंद्रा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू होने की घोषणा की थी।
3- लोक नायक के नाम से मशहूर जयप्रकाश नरायाण को रामलीला मैदान में पुलिस वालों ने बेताहाशा पीटा था यह उस समय की तस्वीर है।
4- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस समय विपक्ष में थे। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से बचने के लिए नरेन्द्र मोदी को सरदार बनना पड़ा था।
5- सुब्रामणयम स्वामी ने भी पुलिस से बचने के लिए सिख युवक का रूप धारण किया था। जब कांग्रेस उन्हें गिरफ्तार कराना चाहती थी।
6- 21 महीने चली इमरजेंसी के दौरान जार्ज फर्नाडीज को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह उनके गिरफ्तारी के बाद की फोटो है।
7- 1980 में जब नई सरकार बनी और इंद्रा गांधी फिर से पावर में आईं यह तस्वीर उस समय की है। तस्वीर में इंद्रा गांधी के साथ वरूण गांधी औश्र राहुल गांधी खड़े हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk