#1 नहीं मिलेगा मन मुताबिक मकान मालिक
नए शहर में रहने के लिए जाते समय अपने दिमाग में एक बात हमेशा बिठाकर रखें कि वहां आपका मकान मालिक हमेशा मन मुताबिक नहीं मिलेगा। आपका लैंडलॉर्ड ऐसा हो सकता है जो आपकी जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरत से ज्यादा ध्यान रखे या फिर आपकी कोई परवाह ही न करे। दोनो की कंडीशन अगर आप मेंटली तैयार हैं तो फिर आपको टेंशन नहीं होगी।
स्‍टडी या जॉब के लिए अगर जा रहे हैं नए शहर,तो इन 7 चीजों के लिए रहना तैयार,वर्ना!!!

 

#2 नए शहर में आना जाना नहीं होगा आसान
हर शहर में कन्वेंस के साधन और सुविधाएं अलग अलग टाइप की होती हैं। ऐसे में कुछ दिन आपको घर से ऑफिस या इंस्टीट्यूट जाने में प्रॉब्लम हो सकती है, लेकिन जल्दी ही आपको उसकी आदत हो जाएगी। फिर आपको सब आसान लगेगा। Image source
स्‍टडी या जॉब के लिए अगर जा रहे हैं नए शहर,तो इन 7 चीजों के लिए रहना तैयार,वर्ना!!!

 

#3 आपके नए पड़ोसी नहीं करेंगे आप पर भरोसा
नए शहर में आप या आपका पूरा परिवार कहीं भी रहें, लेकिन आपके नए पड़ोसी कुछ दिन आपकी बातों पर उतना यकीन नहीं करेंगे जितना आप चाहते हैं। तो आप बेवजह चिंता न करें धीरे धीरे आप और आपकी फैमिली पर पड़ोसी भरोसा करने ही लगेंगे। Image source
स्‍टडी या जॉब के लिए अगर जा रहे हैं नए शहर,तो इन 7 चीजों के लिए रहना तैयार,वर्ना!!!

 

#4 घर का खाना बहुत मिस करेंगे आप
नए शहर नई जगह पर भले ही कितना ही अच्छे रेस्टोरेंट हों और उनमें शानदार खाना मिलता हो, लेकिन शुरु शुरु में आप घर और अपने पुराने फेवरेट रेस्टोरेंट का खाना या पसंदीदा स्ट्रीट फूड को काफी मिस करने वाले हैं। ऐसे में आपको दिमागी रूप से तैयार रहने की जरूरत कि खाने की आदतें बदलने में कुछ ज्यादा समय लगेगा ही।
स्‍टडी या जॉब के लिए अगर जा रहे हैं नए शहर,तो इन 7 चीजों के लिए रहना तैयार,वर्ना!!!

 

#5 नए शहर की चकाचौंध में अपने शहर की गलियों और इलाकों की सताएगी याद
हो सकता है कि आप अपने छोटे शहर को छोड़कर किसी मेट्रो सिटी में रहने के लिए गए हों। ऐसे में नए शहर की चकाचौंध के बीच आप खुद को खोया खोया महसूस करेंगे। अपने पुराने शहर की गलियां और पसंदीदा मार्केट आप काफी मिस करेंगे। पहले से आप इसके लिए तैयार रहेंगे तो आपका टेंशन कम रहेगा।
स्‍टडी या जॉब के लिए अगर जा रहे हैं नए शहर,तो इन 7 चीजों के लिए रहना तैयार,वर्ना!!!

बेहतर करियर बनाना है तो देश के इन 10 शहरों में जाइए

 

#6 छोटे छोटे कामों के लिए बनाने पड़ेंगे नए कनेक्शन

अपने शहर में तो एक फोन पर बिजली मैकेनिक से लेकर प्लंबर, किराने वाला या पॉर्लर वाली लड़की आपके काम आकर कर देती थी। आपकी पसंद नापसंद समझने वाले ऐसे लोग इस नए शहर में आपको फिर से तलाशने होंगे। तो इसके लिए रहिए तैयार।
स्‍टडी या जॉब के लिए अगर जा रहे हैं नए शहर,तो इन 7 चीजों के लिए रहना तैयार,वर्ना!!!

दुनिया की बेस्ट कारें बनाने वाली कंपनी के ऑफिस में नहीं है कार खड़ी करने की जगह! पार्किंग का नजारा देख हंस रही है दुनिया

 

#7 फैमिली के साथ मस्ती करने की फेवरेट जगह नहीं मिलेगी यहां
अपने शहर में तो आपके पास कई ऐसी पेट् जगहें होती हैं जहां आप कभी भी प्लान करके फैमिली के साथ जाते और मस्ती करते थे। इस नए शहर में वैसी जगह ढूंढ पाना आसान नहीं होगा। तो जब तक ऐसी नई जगह न मिले तब तक घर पर ही फन करके मूड फ्रेश करें।
स्‍टडी या जॉब के लिए अगर जा रहे हैं नए शहर,तो इन 7 चीजों के लिए रहना तैयार,वर्ना!!!

इन सात बातों को अगर आपने अपने जहन में अच्छे से बिठा लिया तो शहर कोई भी आपको टेंशन नहीं दे पाएगा। Image source

4 साल में सचमुच चमक गया इंडिया, नासा ने दिया पक्का सबूत

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk