कानपुर। शनिवार 15 फरवरी को हो रहे 65 वें अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 के लिए बॉलीवुड के लगभग सभी स्टार्स और सेलेब्रिटीज असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। शनिवार को ईवनिंग में होने जा रहे मेन इवेंट से पहले यहां रिहर्सल का दौर पूरे जोरों पर है। इस दौरान एक कमाल का नजारा देखने को मिला। एक्टर वरुण धवन जब अपने स्टेज प्रोग्राम की रिहर्सल कर रहे थे, तो रणवीर सिंह पूरे वक्त उन्हें देखने के साथ साथ एक डायरेक्टर की तरह उनके एक्ट में सुधार कराते रहे।
रविवार को दर्शकों तक पहुंचेगा यह धमाकेदार अवार्ड शो
65 वें अमेजन फिल्मफेयर अवार्ड्स 2020 गुवाहाटी में शनिवार को आयोजित हो रहा है। बता दें कि इस अवार्ड शो का मेन इवेंट दर्शकों को 16 फरवरी को कलर्स टीवी पर देखने का मिलेगा। इस रॉकिंग अवार्ड फंक्शन का प्रसारण 16 फरवरी रविवार को रात 9 बजे किया जाएगा। बता दें कि फिल्मफेयर फेसबुक पेज पर भी इस शो की झलकियां और मेन इवेंट देखा जा सकेगा।
रणवीर ने वरुण को सिखाए कुछ कमाल के स्टेप्स
गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में मेन इवेंट से एक दिन पहले वरुण धवन समेत तमाम सेलेब्रिटीज अपने अपने स्टेज एक्ट की रिहर्सल करते दिखाई दिए। मजेदार बात तो यह रही है कि जब वरुण धवन अपने एक्ट की प्रैक्टिस कर रहे थे, उस वक्त रणवीर सिंह ऑडिएंस में जाकर बैठ गए। वो यहां पर यूं ही नहीं बैठे थे, बल्कि वो एक डायरेक्टर की तरह वरुण धवन को एक्ट करते हुए देख रहे थे। ऐसा उन्होंने कभी एक घंटे तक किया। इसके बाद उठकर वरुण के नजदीक आए और उन्हें कुछ नए ट्रिक्स बताए, ताकि वरुण की स्टेज एंट्री और भी शानदार बन जाए। रणवीर ने इस दौरान स्टेज सेट के पास मौजूद ब्लैक अवार्ड ट्रॉफी की ओर मुंह करके फ्लाइंग किस उछालने को कहा। रणवीर का यह आइडिया वरुण का भा गया। इसके फौरन बाद वरुण ने अपनी स्टेज परफॉर्मेंस में फ्लाइंग किस वाला स्टेप जोड़ लिया।
अब देखना यह है कि रणवीर के डायरेक्शन में वरुण धवन का फाइनल स्टेज परफॉर्मेंस कितना शानदार दिखता है। यह नजारा टीवी पर देखने के बाद आप खुद डिसाइड कीजिएगा।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk