'क्वीन' को मिले कुल 6 अवॉर्ड्स
ये फिल्मफेयर अवार्ड्स कंगना के लिये दोगुनी खुशी लेकर आये. उनको ना सिर्फ बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, बल्कि उनकी फिल्म 'क्वीन' को बेस्ट फिल्म के लिये भी चुना गया. इस बार के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म 'हैदर' और 'क्वीन' के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिली. जहां एक ओर फिल्म 'हैदर' ने अलग-अलग कैटेगरी में 5 अवॉर्ड जीते, वहीं फिल्म 'क्वीन' ने अवॉर्ड्स की संख्या में 'हैदर' को पीछे छोड़ दिया. 'क्वीन' को कुल 6 अवॉर्ड्स मिले.
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड कामिनी को
इन अवॉर्ड्स के दौरान फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल को दिया गया. कामिनी ने अपने समय की बेहतरीन 'बिराज बहू' और 'उपकार' जैसी फिल्मों से सुर्खियां बटोरीं थीं. वह करीब 70 साल से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनी हुईं हैं. समारोह के दौरान उन्हें जया बच्चन ने इस अवॉर्ड से सम्मानित किया.
किस-किस को, किसके लिये मिला फिल्म फेयर अवॉर्ड
बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिये : डॉली आहलुवालिया (हैदर)
बेस्ट साउंड डिजाइन के लिये : अनिल कुमार कोनाकांडला, प्रबल प्रधान (मर्दानी)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिये : सुब्रत चक्रवर्ती, अमित रे (हैदर)
बेस्ट एडिटिंग के लिये : अभिजीत कोकटे, अनुराग कश्यप (क्वीन)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिये : बॉबी सिंह, सिद्धार्थ दीवान (क्वीन)
बेस्ट एक्शन के लिये : शाम कौशल (गुंडे)
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर के लिये : अमित त्रिवेदी (क्वीन)
बेस्ट कोरियोग्राफी के लिये : अहमद खान (जुम्मे की रात, किक)
बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल) के लिये : कृति शैनन (हीरोपंती)
बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल) के लिये : फवाद खान (खूबसूरत)
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के लिये : अभिषेक वर्मन (2 स्टेट्स)
बेस्ट प्लेबैक (फीमेल) के लिये : कनिका कपूर (बेबी डॉल, रागिनी MMS 2)
बेस्ट प्लेबैक (मेल) के लिये : अंकित तिवारी (गलियां, एक विलेन)
बेस्ट लिरिक्स के लिये : रश्मि सिंह (मुस्कुराने की वजह तुम हो, सिटीलाइट्स)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के लिये : शंकर, एहसान, लॉय (2 स्टेट्स)
लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिये : कामिनी कौशल
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल) के लिये : तब्बू (हैदर)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल) के लिये : केके मेनन (हैदर)
बेस्ट स्टोरी के लिये : रजत कपूर (आंखों देखी)
बेस्ट स्क्रीनप्ले के लिये : अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी (पीके)
बेस्ट डायलॉग के लिये : अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी (पीके)
बेस्ट फिल्म (क्रीटिक्स) के लिये : रजत कपूर, आंखों देखी
बेस्ट एक्टर फीमेल (क्रीटिक्स) के लिये : आलिया भट्ट (हाईवे)
बेस्ट एक्टर मेल (क्रीटिक्स) के लिये : संजय मिश्रा (आंखों देखी)
Hindi News from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk