1. शादी और हनीमून के वक्त बिताए गए खूबसूरत पलों की तस्वीरों को सहेज कर एलबम बनाना चाहिए। ताकि बाद आप तस्वीरों को पलट कर उन यादगार पलों के हसीन एहसास को दोबारा जी सकें...

2. शादी के बाद कुछ समय के लिए अपने काम-काज, फोनकॉल्स, सोशल मीडिया को थोड़ा ब्रेक दें। समय निकाल कर अपने जीवन साथी के साथ वक्त बिताएं। उस समय पति-पत्नी को एक दूसके की रूचि, उनके हॉबी, कहां जाना, क्या खाना पसंद है जैसी बातें करनी चाहिए।

3. अक्सर शादी के वक्त दोस्तों और रिश्तेदारों में गिफ्ट के तौर पर कैश देने का चलन है। नवदंपत्ति को चाहिए कि गिफ्ट के तौर पर मिले रूपये से साझा तरीके से एक-दूसरे के लिए गिफ्ट खरीदा चाहिए।

हनीमून से लौटने के बाद शादीशुदा जोड़ों को करने चाहिए ये 6 काम
4. परिवार और दोस्तों के साथ उन लोगों का शुक्रिया अदा करना ना भूलें जिन्होंने आपकी शादी में शिरकत की थी। यदि संभव हो तो पति-पत्नी एक साथ एक-एक करके अपने मेहमानों से निजी तौर पर मिलें और खाने पर उन्हें अपने घर भी बुलाएं।

5. शादी के बाद नव-दंपत्ति को एक-दूसरे के लिए अपनी पसंद के निकनेम रखने चाहिए। कुछ महिलाएं शादी के बाद अपने पति का नाम भी अपने नाम में लिखती हैं और यह चलन तेजी से बढ़ रहा है।

6. उन चीजों की एक लिस्ट तैयार करनी चाहिए जो शादी के बाद आपको घर में जरूरी हो सकती है। शादीशुदा जिंदगी के साथ ही आपके ऊपर कई जिम्मेदारियां भी आ जाती हैं।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Relationship News inextlive from relationship News Desk