1. केएल राहुल
कर्नाटक के दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल को श्रीलंका दौरे पर मौका दिया गया है। राहुल भारत की तरफ से 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 40.50 की औसत से 1458 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 199 रन है। वहीं वनडे मैचों की बात करें तो उन्होंने 35.42 की एवरेज से 10 मैचों में 248 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। राहुल को टी-20 का स्पेशलिस्ट माना जाता है। उन्हें 12 मैच खेलने का मौका भी मिला जिसमें उन्होंने 458 रन बनाए और उनका औसत 50.58 रहा। कुल मिलाकर राहुल के लिए यह दौरा काफी अहम होगा।
2. ऋषभ पंत
20 वर्ष के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत एक बार फिर से श्रीलंका में खेले जाने वाले ट्राई सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं। रिषभ भारत के लिए अब तक 2 टी20 मैच खेल चुके हैं लेकिन इनमें वो ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर रहे। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 9 जुलाई 2017 के खेला था। इसके बाद से अब जाकर उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। उन्हें घरेलू मैचों में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह दी गई है। श्रीलंका दौरे के लिए महेंद्र सिंह धौनी को आराम दिया गया है। धौनी के टीम में नहीं होने की वजह से अब टीम में दिनेश कार्तिक और रिषभ पंत के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। भारत के लिए अब तक सिर्फ दो टी 20 मैच खेलने वाले रिषभ पंत ने क्रिकेट के इस प्रारूप में कुल 43 रन बनाए हैं और उनका सर्वधिक स्कोर 38 रन है। उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अब तक टी20 मैच खेले हैं। उन्हें भारतीय वनडे और टेस्ट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है।
धोनी-कोहली के बिना आखिरी बार मैदान पर कब उतरी थी टीम इंडिया
3. मोहम्मद सिराज
दाएं हाथ के तेज हैदराबादी गेंदबाज मो.सिराज को भारत के तरफ से ज्यादा खेलने का मौका मिला नहीं है। सिराज को पिछले साल नवंबर में दो टी-20 खेलने को मिले थे। जिसमें वह ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। दो मैचों में सिराज को सिर्फ दो विकेट ही मिले। खैर अब भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे तो सिराज के ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी होगी।
4. दीपक हुड्डा
बड़ौदा के आलराउंडर खिलाड़ी दीपक हुड्डा को पहले भी टीम में मौका मिला है। मगर वह बेंच पर ही बैठे रहे उनका इंटरनेशनल डेब्यू अभी तक नहीं हो सका। श्रीलंका दौरे पर दीपक को पूरी उम्मीद है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। करियर की बात करें तो हुड्डा के नाम 31 फर्स्टक्लॉस मैचों में 50 की औसत से 2208 रन दर्ज हैं। वहीं आईपीएल में भी दीपक का बल्ला खूब चलता है।
अगली सीरीज के लिए पूरी तरह से बदल गई टीम इंडिया, वो 6 खिलाड़ी जिनकी हुई अदला-बदली
5. वाशिंगटन सुंदर
दाएं हाथ के स्िपन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला था। सुंदर ने एक वनडे और एक टी-20 मैच खेला था और दोनों में उनको 1-1 विकेट ही मिला। हालांकि सुंदर के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। श्रीलंका दौरे पर भारतीय स्पिनर्स की जिम्मेदारी उनको ही निभानी होगी।
6. विजय शंकर
टी20 ट्राई सीरीज यानी निडाहस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर की वापसी हुई है। उन्हें टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की जगह मौका दिया गया है। विजय इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा तब थे जब श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आई थी। हालांकि उन्हें किसी टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था लेकिन टी 20 सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है। विजय शंकर तमिलनाडु के ऑलराउंडर हैं और वो चर्चा में पहली बार तब आए थे जब वो वर्ष 2014 में आइपीएल में चेेन्नई टीम का हिस्सा बने थे। विजय में गेंद और बल्ले दोनों से प्रदर्शन करने की काबिलियत है। 27 वर्ष के शंकर इंडिया ए की तरफ से खेल चुके हैं और 32 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम पर 1671 रन हैं साथ ही उन्होंने 32 विकेट भी लिए हैं। शंकर पहले ऑफ स्पिनर थे लेकिन बाद में उन्होंने तेज गेंदबाजी शुरू कर दी और तेज गेंदबाज के तौर पर उन्हें पहचान भी मिली।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk