मोटोरोला मोटो जेड प्ले
मोटोराला ने मोटो की सीरीज में कई फोन लॉन्च किये हैं। जिनमें से मोटो जेड प्ले ना सिर्फ अपनी दमदार बैटरी लाइफ के लिये एक बेहतरीन फोन है इसके अदर फीचर्स भी शानदार हैं। 23 घंटे 3 मिनट का बैटरी बैकअप देता है। अगर फोन में लगातार वीडियो चलाया जा रहा है तो फोन 16 घंटे 32 मिनट तक चलेगा।
सेमसंग गेलेक्सी एस7 एक्टिव
मोटो जेड के बाद अगर किसी फोन की बेहतरीन बैटरी बैकअप के रिजल्ट आये हैं तो उसमें दूसरा नाम गेलेक्सी एस7 एक्टिव है। एस 7 ऐज और एस 7 की बैटरी लाइफ एक सी है। एक्टिव 21 घंटे, एज 7 19 घंटे तो एस 7 16 घंटे का बैकअप देता है।
वनप्लस 3 टी
29 हजार की रेंज में आने वाले वनप्लस 3 टी फोन स्पेशिफिकेशन और बैटरी के हिसाब से बहुत दमदार फोन है। स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर और शार्प फ्रंट कैमरे के साथ फोन लाजवाब नजर आता है। 16 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ फोन और भी मजबूत हो जाता है। डेश चर्जिंग टेक्नोलाजी मतलब सुपरचार्ज और सुपरक्विकली बैटरी देता है।
लीइको लीप्रो 3
लैब टेस्ट के दौरान लीइको लीप्रो 3 का एक दिन का बैटरी बैकअप 16 घंटे था। लीइको की बैटरी लाइफ बहुत शानदार है। 4070 एमएच की बैटरी के साथ ये पूरा दिन आप का साथ देगा। फोन के फीचर्स की बात करें तो फोन बैटरी के हिसाब से बहुत बेहतरीन है।
ह्युवाई मेट 8
6 इंच की शानदार डिसप्ले के साथ मेट 8 एक अट्रेक्टिव फोन है। फोन मेटल बॉडी पर बना है। फोन में फिंगर प्रिंट रीडर के साथ 4000 एमएच की बैटरी है। वीडियो के साथ ये फोन लगातार 15 घंटे चल सकता है।
सेमसंग गेलेक्सी जे3
अगर आप को ज्यादा रुपये खर्च नहीं करने हैं और आप को बेहतरीन फोन चाहिये तो सेमसंग की गेलेक्सी सीरीज का जे3 फोन आप के लिये बेस्ट फोन है। सॉलिड बैटरी लाइफ के साथ फोन के अदर फीचर्स भी शानदार हैं।
Technology News inextlive from Technology News Desk