गाजियाबाद (एएनआई)। एक्सप्रेसवे पर हुई स्कूली बस और कार की इस टक्कर से 6 लोगों की मौत होने की खबर है। मृतकों में दो बच्चे शामिल हैं और गंभीर रुप से घायल 2 लोगों को अस्पताल में एडमिट कराया गया। मंगलवार सुबह 6 बजे अकबरपुर बहरामपुर थाना क्रासिंग के पास यह हादसा हुआ।
बस ड्राइवर की गलती से हुआ हादसा
बता दें कि कार मेरठ से दिल्ली की तरफ जा रही थी और उसमें 8 लोग सवार थे। बस ड्राईवर गाजीपुर में सीएनजी भरवाने के बाद रॉन्ग साईड से क्रासिंग रिपब्लिक की ओर लौट रहा था। ड्राईवर के नशे में होने की भी बात सामने भी सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक स्कूल बस खाली थी। एडीसीपी ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि पूरी गलती बस ड्राईवर की थी, पुलिस ने बस ड्राईवर को हिरासत मे ले लिया है।
बस चालक ने 8 किमी तक रॉन्ग साइड में चलाई बस
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बाल भारती पब्लिक स्कूल की बस के ड्राईवर ने दिल्ली से डीएमई पर एंट्री की और आठ किलोमीटर तक रॉन्ग साईड पर बस को चलाया। सुबह के समय पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आठ किलोमीटर के दायरे में कहीं भी बस को नहीं रोका गया। एडीसीपी ट्रैफिक पुलिस बताया कि इससे पहले सोमवार को प्रतापगढ़ में तेज गति से आ रहे एक टैंकर और टेंपो की टक्कर में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज बाजार के पास लखनऊ वाराणसी हाईवे पर हुआ था।
National News inextlive from India News Desk