अमेरिका के एक हॉस्पिटल में एक छह दिन की प्रीमेच्योर बच्ची का हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया. अब ये बच्ची दुनिया की सबसे कम उम्र बेबी बन गयी है जिसका ह्दय प्रत्यारोपण किया गया है. बच्ची के डाक्टर्स और पेरेंटस ने खुद ये इन्फोर्मेशन दी है. महज छह दिन की ओलिवर क्रॉफर्ड का ऑपरेशन एरिजोना के फीनिक्स चिल्ड्रन हॉस्पिटल में हुआ था. ओलिवर का जन्म भी ड्यू डेट से करीब सेवन वीक पहले हो गया था. बेबी क्रॉफर्ड को एक रेयर हार्ट रिलेटेड प्राब्लम थी जिसके चलते उसके पेरेंटस को उसके सरवाइव करने की कोई होप नहीं थी.  

खुद बच्ची् की मदर सैलीन क्रॉफर्ड ने एक स्टेटमेंट में कहा कि जब वो बच्ची गर्भ में ही थी तभी से डाक्टर्स को भी ये उम्मीद नहीं थी कि वो जी सकेगी. लेकिन सैलीन मानती हैं कि वो और उनकी बेबी काफी लकी थे कि वो सेफ ली दुनिया में आयी और अपनी प्राब्लम से निकल कर उसने सरवाइव भी किया. पांच जनवरी को जन्म ले ने वाली ओलिवर की हेल्थ तेजी से इंप्रूव हो रही है.

ओलिवर की मदर सैलीन और उसके फादर क्रिस क्रॉफर्ड को प्रेगनेंसी के 20थ वीक में ही टेस्ट के बाद इस प्राब्ल म के बारे में इन्फार्म करा दिया गया था. टेस्ट में पता चला था कि बच्ची को हार्ट रिलेटेड एक रेयर प्राब्लम है जिसे डाइलेटेड कार्डियोम्योपैथी कहते हैं. सैलीन ने कहा कि उनके हिसाब से उनकी बेटी कंट्री की सबसे कम उम्र की बेबी है जिसका हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया है.

Hindi News from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk