गुल पनाग
मॉडलिंग, ऐक्टिंग, राजनीति के बाद गुल पनाग ऐविएशन फिल्ड में भी कदम रखने जा रही हैं। जी हां, गुल के पास अब पायलट का लाइसेंस है जिसके बाद वह अपनी उड़ान के लिए तैयार हैं। गुल पनाग ने डोर और मनोरमा सिक्स फीट अंडर जैसी फिल्मों में काम कर के दर्शकों का दिल जीत लिया। गुल पनाग का कहना है कि इंपावरमेंट को फ्रूट नहीं है जो कोई आप को देने आयेगा। गुल एक एनजीओ के लिये भी काम करती हैं। जिसमें वो शिक्षा को प्रमोट करती हैं।
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड डीवा दीपिका पादुकोण एक समय डिप्रेशन में थी। उन्होंने कहा जब मैं अवसाद से जूझ रही थी। मैं डूबती जा रही थी। मैं लगभग हार मान चुकी थी लेकिन मेरे अंदर मौजूद खिलाड़ी ने मुझे लड़ने की और कभी हार न मानने की ताकत दी। बेडमिंटन खिलाड़ी रहीं दीपिका ने युवाओं को कोई न कोई खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि ये तुम्हे लड़ना सिखाता है। दपीका इन दिनो एक बंगलुरु बेस्ड फाउंडेशन लिव लव लाफ के साथ काम कर रही हैं।
शबाना आजमी
बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक शबाना आजमी रील नहीं रियल लाइफ हीरोइन हैं। वो एक समाज सेवी महिला है। समाज से बेदखल किये गये बच्चों को वो सहारा देती हैं। उनके हक के लिये लड़ती हैं। उन्होंने एड्स अवेयरनेस कैम्पेन भी चलाया था। यूनाइटेड नेशन्स पाप्युलेशन फंड की ओर से उन्हें इंडिया का गुडविल अंबेस्डर बनाया गया है।
कंगना रनौट
बॉलीवुड की क्वीन कंगना हमेशा क्रिटिक्स के निशाने पर रहती हैं। बॉलीवुड में कंगना का नाम आज टॉप की अभिनेत्रियों में शुमार है। कंगना कहती हैं कि उन्हे ये मंजिल केक वाक करने से नहीं मिली है। एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा करने के लिये कंगना ने 16 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया था। उन्होंने कई थियेटर ग्रुप के साथ काम किया। जिसके बाद आज वो अपने करियर की बुलंदियों को छू रही हैं। कंगना खुद को एक पब्लिक फिगर मानती हैं इसलिये उन्होंने 2 करोड़ की एक इंडोर्समेंट डील को जो एक फेयरनेस क्रीम ब्रांड के साथ थी उससे पीछे हट गई।
नंदिता दास
नंदिता दास की फिल्मे हमेशा समाज के बीच से एक मुद्दा उठा कर उसे अपनी फिल्मों के जरिये दर्शकों तक पहुंचाती हैं। नंदिता ने कई तरह की भाषाओ में काम किया है। नंदिता बेहद खूबसूरत हैं। नंदिता एक बेहतरीन डॉयरेक्टर भी हैं। नंदिता का मानना है कि हमे खुद पर यकीन करना चाहिये।
कल्कि कोचलिन
33 वर्षीय कल्कि कोचलिन फ्रेंच एक्ट्रेस हैं। वो इन दिनो बॉलीवुड में नारीवाद का चेहरा हैं। वो हर बात पर खुल कर बात करती हैं। फिर चाहे वो कोई भी टॉपिक क्यों ना हो। कल्कि नेशनल अवार्ड विनर हैं। कल्कि को बाइक चलाने का शौक है और वो एक बेहतरीन राइडर हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk