तीन बोगियां पटरी से उतरीं
कैरो (आईएएनएस)। इजिप्ट के गिजा प्रांत में शुक्रवार को एक ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि साउथ बाउंड ट्रेन की तीन बोगियां बद्रशिन शहर में पटरी से उतर गईं और इस हादसे में कम से कम 55 लोग घायल हो गए हैं। हालांकि विभाग ने बोगियों के पटरी से उतरने का कारण नहीं बताया। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में पहुंचा दिया गया है।
2002 में सबसे खराब रेल हादसा
बता दें कि फरवरी के बाद इजिप्ट में यह पहला रेल हादसा है। 'ईएफई' समाचार के मुताबिक, फरवरी में इजिप्ट के कोम हमाड़ा शहर में एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 10 लोग मारे गए थे। इजिप्ट में अब तक का सबसे खराब रेल हादसा 2002 में हुआ था, उस वक्त कैरो से दक्षिणी शहर लक्सर जा रही ट्रेन में आग लग गई, जिसमें 376 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि ट्रैक और रोलिंग स्टॉक की खराब स्थिति और सिग्नलिंग व यातायात कंट्रोल की आधुनिक प्रणाली की कमी के चलते इजिप्त में आए दिन छोटी बड़ी रेल दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
तुर्की में भी रेल हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले तुर्की में भी रविवार को एक ट्रेन पटरी से उतरने के कारण भारी दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह ट्रेन बुल्गारिया की सीमा से लगे कापिकुल शहर से इस्तांबुल जा रही थी। तभी ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए और एक बड़ा हादसा हो गया। इस ट्रेन में कुल 360 लोग सवार थे।
तुर्की में ट्रेन हादसा, 24 की मौत और 100 लोग घायल
मध्यप्रदेश में कटनी-चौपन पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बे पटरी से उतरे, कई यात्री घायल
International News inextlive from World News Desk