भाग ले रही यूनिसेफ कप की विजेता यूक्रेनी टीम

1960 से शुरू हुए टूर्नामेंट के इस 54वें संस्करण में अंडर-14 लडक़ों, अंडर-17 लडक़ों और लड़कियों के वर्ग की प्रतियोगिताएं खेली जाएंगी जिसमें कुल 81 टीमें भाग लेंगी. इस बार पिछले साल की तुलना में 9 टीमें ज्यादा हैं. इस साल टूर्नामेंट में स्पेन में खेले गए यूनिसेफ कप की विजेता यूक्रेनी टीम भी भाग ले रही और वह प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी.

अंडर-17 लडक़ों के वर्ग में 32 टीमें भाग लेंगी

अंडर-17 लडक़ों के वर्ग में 32 टीमें भाग लेंगी, जो पिछले साल से एक कम है. इसका फाइनल 19 अक्टूबर को अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित होगा और विजेता को तीन लाख रुपये इनामी राशि प्राप्त होगी. अंडर-14 लडक़ों (30 टीमों) की खिताबी भिड़ंत 11 अक्टूबर और अंडर-17 लड़कियों (19 टीमों) का फाइनल 17 अक्टूबर को होगा. इनमें पहला स्थान हासिल करने वाली टीम को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे.

inextlive from News Desk