चीन के शिनजियांग में सीरियल ब्लास्ट्स
चीन के सबसे अशांत इलाके शिनजियांग प्रांत में कल सीरियल ब्लास्ट्स हुए. चीनी मीडिया के अनुसार इन बम धमाकों में लगभग 40 दंगाईयों की मौत हुई. गौरतलब है कि इन बमों को एक मेला स्थल और स्थानीय पुलिस थानों को निशाना बनाकर इस्तेमाल किया गया. चीनी की सरकारी मीडिया एजेंसी तिआनशान के मुताबिक इस विस्फोट में छह आम नागरिक और पांच पुलिसकर्मियों की मौत होई है.
चीन ने कहा संगठित आतंकवादी हमला
इस धमाके के बाद चीन के शिनजियांग प्रांत की पुलिस ने कहा कि यह एक संगठित आतंकवादी हमला है. चीनी मीडिया के अनुसार इन बमों को आतंकवादियों द्वारा शाम करीब पांच बजे डिटोनेट किया गया. गौरतलब है कि इन बमों को एक दुकान, एक खुले मेला स्थल और दो पुलिस थानों के करीब किया गया. इससे यह पता चलता था कि धमाकों का उद्देश्य अधिक से अधिक जनहानि और धनहानि करना था.
क्यों अशांत है शिनजियांग प्रांत
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk