इन गिने-चुने ऐप से अलग उन ऐप की विशाल दुनिया है, जो फ़ोन को स्मार्टफ़ोन बनाती है. इस प्रक्रिया में अहम किरदार अदा करती हैं असंख्य ऐप, जो हर दिन गुज़रने के साथ हमारी ज़िंदगी को ज्यादा आसान और चटकदार बना रही हैं.

ये ऐसे ऐप्लिकेशंस हैं, जो मोबाइल यूज़र्स में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं. पश्चिमी मुल्कों की ही तरह भारत में भी मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने वाले नई-नई टेक्नोलॉजी को लपकने में ज़रा आलस नहीं दिखाते.

यह फ़ेहरिस्त है 50 ऐसे ऐप की, जिन्होंने फ़ोन में चार चांद लगाए हैं. इनमें ऐसे ऐप भी शामिल हैं, जिन्हें खुद टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी गूगल इस्तेमाल करने की सलाह देती है. आइए नज़र डालें, जादू के इस पिटारे परः

रोज़मर्रा की ज़रूरत के ऐप

जैसा कि पहले ज़िक्र हो चुका है, मोबाइल फ़ोन अब केवल बात करने का ज़रिया नहीं रहा. तकनीकी दुनिया में जन्म लेने वाले कई ऐसे सामान थे, जिन्हें मोबाइल फ़ोन ने अपने दम पर ख़त्म कर दिया है. अब हमें कैमरा साथ लेकर नहीं चलना पड़ता. हिसा‌ब-किताब के लिए कैलकुलेटर नहीं तलाशना पड़ता. अंग्रेज़ी से दो-दो हाथ करने के लिए डिक्श‌नरी नहीं लानी पड़ती. ये सभी ज़रूरतें स्मार्ट ऐप्स पूरी करते हैं. आइए सबसे पहले इन्हीं का ज़िक्र करते हैं.

1. कैम स्कैनर (Camscanner): इस ऐप के ज़रिए किसी भी हार्ड डॉक्यूमेंट की तस्वीर खींचकर उसको पीडीएफ़ फ़ॉर्मेट या सॉफ़्ट डॉक्यूमेंट में तब्दील किया जा सकता है.

2. फ्लैश एलईडी लाइट (Torch-Tiny Flashlight): कैमरे की फ्लैश लाइट को टॉर्च के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी रोशनी आपकी फ़ोन स्क्रीन की साइज़ और डिसप्ले सेटिंग पर निर्भर करती है.

3. ट्रू कॉलर (Truecaller): अगर आपको लगता है कि आपको कोई अंजान बार-बार तंग कर रहा है, तो यह ऐप उस अंजान कॉलर का नाम पता करके आपको बता सकता है. हालांकि ये अभी तक 100 प्रतिशत सटीक जानकारी नहीं दे पाता.

4. इंडियन रेल इंफ़ो (Indian Rail Info): ट्रेनों की आवाजाही और भारतीय रेलवे से जुड़ी कई तरह की जानकारियां ये ऐप आप तक पहुंचाता है. ट्रेन के नंबर या नाम से आप ट्रेन की वास्तविक समयसारिणी के बारे में जान सकते हैं.

5. स्वाइप की-बोर्ड (Swype Keyboard): इस ऐप के ज़रिए की-बोर्ड पर स्वावइप करके तेज़ी से टेक्स्ट मैसेज लिखा जा सकता है. स्वाइप आपको शुरू में थोड़ा कठिन लग सकता है, लेकिन जैसे-जैसे आपकी आदत पड़ती जाती है आप तेज़ी से टेक्स्ट लिख पाते हैं.

6. किंगसॉफ्ट ऑफ़िस (Kingsoft Office): इस ऐप के ज़रिए आप मोबाइल में वर्ड और एक्सेल जैसी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस फ़ाइल पर आसानी से काम कर सकते हैं.

7. ऑफ़लाइन डिक्शसनरी (Offline dictionary): अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो भी घबराने की ज़रूरत नहीं. ये ऐप पलक झपकते ही आपको किसी भी लफ़्ज़ का मतलब समझा देगी.

8. एस्ट्रो फ़ाइल मैनेजर (Astro file manager): इस ऐप से आप मोबाइल की इंटरनल और एक्सटर्नल मेमोरी के फ़ोल्डर को मैनेज कर सकते हैं.

9. एंटी वायरस (Antivirus avg): मोबाइल की फ़ाइल को स्कैन करने और मोबाइल को वायरस से बचाने में ये ऐप मदद करता है. लेकिन इसके फ्री वर्ज़न में आपको कई फ़ीचर नहीं मिलेंगे.

10. एसएमएस बैकअप (SMS backup and restore): मोबाइल के एसएमएस का बैकअप बनाना चाहते हैं, तो ये ऐप आपकी मदद कर सकता है.

11. कॉन्टैक्ट बैकअप (Super Backup): एक फ़ोन से दूसरे फ़ोन में कॉन्टैक्ट ट्रांसफ़र करना अब पहले की तरह सिरदर्द नहीं रह गया है. इस ऐप से आप आसानी से कॉन्टैक्ट ट्रांसफ़र कर सकेंगे.

12. एडवांस्ड टास्क किलर (Advanced Task Killer): बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्लिकेशन को बंद करने का जिम्मा संभालने वाला यह ऐप आपके मोबाइल की रफ्तार बढ़ा सकता है.

13. ऑटोमैटिक कॉल रिकॉर्ड (Automatic call recorder): अगर आप ऑडियो स्टिंग करना चाहते हैं या किसी महत्वपूर्ण कॉल को दोबारा सुनने के लिए रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो ये ऐप आपकी मदद कर सकता है. ये ऐप कॉल आते ही खुद ही एक्टिव हो जाता है.

14. गूगल ट्रांसलेट (Google translate): गूगल ट्रांसलेट के वेब वर्ज़न की ही तरह ये ऐप भी अंग्रेज़ी से हिंदी और अन्य भाषाओँ में अनुवाद कर सकता है.

15. एवर नोट (Evernote): इसके ज़रिए आप एक नए और अलग अंदाज़ में अपने नोट्स तैयार कर सकते हैं और उन्हें दूसरे लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

मोबाइल ब्राउज़र ऐप्स

मोबाइल पर इंटरनेट के इस्तेमाल करने के लिए ऐसे ब्राउज़र की ज़रूरत होती है, जो कम से कम इंटरनेट डाटा पर चले और इंटरनेट की रफ्तार बढ़ाए. पेश है इससे जुड़े कुछ ऐप.

16. ऑपेरा मिनी (Opera mini): ऑपेरा का दावा है कि ये डाटा को 90 प्रतिशत तक छोटा यानी कंप्रेस कर सकता है, जिससे डाटा कम से कम ख़र्च होता है.

17. यूसी ब्राउज़र (UC brower): इसके ज़रिए आसानी के साथ फ़ेसबुक फोटो को डाउनलोड किया जा सकता है. ज़ाहिर है, आजकल फ़ेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटें हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन गई हैं.

18. गूगल क्रोम (Google chrome): गूगल के इस ब्राउज़र में तेज़ी के साथ नए टैब खोले जा सकते हैं. साथ ही उनमें से किसी भी टैब को दोबारा भी देखा जा सकता है.

19. डॉल्फिन ब्राउज़र (Dolphin Browser): इस ब्राउज़र में सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें हॉट-की यानी शॉर्टकट कमांड के ज़रिए तेज़ी से काम किया जा सकता है.

Fruit ninja game app

गेम्स

एक समय था, जब दुनिया नोकिया के स्नेक गेम की दीवानी हुआ करती थी. लेकिन ऐप्स ने गेम्स का संसार इतना विशाल बना दिया कि आप खेलते-खेलते थक सकते हैं, लेकिन गेम नहीं थकेगा.

20. एंग्री बर्ड (Angry Birds): चिड़ियाओं का एक साथ मिलकर सुअरों पर हमला बोलना बेहद दिलचस्प कॉनसेप्ट गेम साबित हुआ. लोकप्रियता की वजह से इसके अब तक कई वर्जन पेश किए जा चुके हैं.

21. टॉकिंग टॉम (Talking tom): इस नकलची बिल्ली ने छोटे बच्चों  को सबसे ज्यादा आकर्षित किया है. जो आप इसके सामने कहेंगे, यह रिकॉर्ड कर आपको सुना देगी.

22. टेंपल रन (Temple Run): इस दौड़ते हुए इंसान ने छोटे-बड़े सभी को अपना दीवाना बना दिया है. बसों से लेकर मेट्रो में हर दूसरे शख्स को इसके साथ मसरूफ़ देखा जा सकता है.

23. फ्रूट निंजा (Fruit Ninja): इस गेम में फलों को काटते हुए समय का पता ही नहीं चलता है. दिखने में बेहद साधारण यह खेल धीरे-धीरे कठिन होता जाता है.

24. कैंडी क्रश (Candy Crush): ये ऐसा गेम है, जो महिलाओं के बीच बेहद पसंद किया जाता है. इसकी लोकप्रियता की वजह पता लगा पाना थोड़ा कठिन है.

लोकेशन और नेविगेशन

भारत में आज भी पान की दुकानों पर आपको सारी दुनिया की जानकारी मिल जाएगी. लेकिन मोबाइल फ़ोन इन सभी से आगे निकल गया है, जो गली-नुक्कड़ से लेकर बड़ी से बड़ी चीज़ का रास्ता आपको बता देगा. और तो और अगर समझने दिक्कत महसूस हो, तो यह आपका हाथ थामकर वहां छोड़ भी आएगा.

25. गूगल मैप (Map): इसमें करीब 200 देशों के नक्शे आपको मिल सकते हैं. एंड्रॉयड फ़ोन में यह प्री-लोडेड मिल सकता है या इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

26. मैपमाईइंडिया (MapmyIndia): एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में कदम-दर-कदम आपके साथ चलने वाला ये ऐप आपको सही मंज़िल ढूंढने में मदद कर सकता है.

27. ज़ोमाटो (Zomato): इसके ज़रिए किसी शहर के रेस्तरां और वहां के लज़ीज़ पकवानों के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाती है. जो लोग खाने के शौक़ीन है, उनके लिए यह ऐप कारगर साबित हो सकता है.

28. जस्टडायल (Justdial): इसके ज़रिए आप कहीं भी, कभी भी नज़दीकी एटीएम, होटल, रेस्तरां, टैक्सी वगैरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Entertainment app

म्यूज़िक, वीडियो और एंटरटेनमेंट

मोबाइल पर मनोरंजन के बिना बात नहीं बनती है. इसके लिए ऑडियो-वीडियो गानों के अलावा लाइव टीवी भी मोबाइल पर मौजूद है.

29. एमएक्स प्लेयर (MX Player): इस प्लेयर पर आप कई लोकप्रिय फॉर्मेट वीडियो को प्ले कर सकते है. वी‌डियो को ज़ूम करने की सुविधा भी है.

30. सावन (Saavn): इस ऐप के ज़रिए लाइव ऑडियो स्ट्रीमिंग कर सकते हैं. चाहें तो आप इसमें प्ले-लिस्ट भी बना सकते हैं और हिंदी, अंग्रेज़ी या अन्य भाषाओं में गाने सुन सकते हैं.

31. नेक्सजी टीवी (nexGTv): इसके ‌ज़रिए मोबाइल पर टीवी का आनंद लिया जा सकता है. अगर कोई पसंदीदा शो छूट रहा है, तो मोबाइल पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं और हो जाएगा टीवी तैयार.

32. बिगफ्लिक्स (BIGFLIX): इसके ‌ज़रिए हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु जैसी भाषाओं की फिल्मों का आनंद लिया जा सकता है.

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप

कुछ ऐप ने तो मैसेजिंग की परिभाषा ही बदल दी है. पहले मोबाइल पर मैसेज से बात होती थी, जिसमें ख़र्च भी आता था, लेकिन इन्होंने ऐसा सस्ता विकल्प मुहैया कराया कि संचार की अवधारणा ही बदल गई.

33. वॉट्सऐप (WhatsApp): इससे अपने दोस्तों से ग्रुप चैट कर सकते हैं, दो लोग आपस में भी चैट कर सकते हैं, ऑडियो चैट भी कर सकते हैं.

34. वीचैट (WeChat): यहां आप एनिमेटेड स्माइली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा ये खास ऐप्लिकेशन वीडियो चैट की सहूलियत भी देता है.

35. निंबज (Nimbuzz): फ़ेसबुक और जीटॉक के दोस्तों की एक लिस्ट बनाने और उनसे एक ही जगह पर चैट करने के लिए इसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

36. लाइन (Line): ये ऐप खास तौर से वीडियो कॉलिंग के लिए इस्तेमाल हो रहा है.

37. वाइबर (Viber): VOIP यानी इंटरनेट पर आवाज़ भेजने की तकनीक के ज़रिए सस्ती दरों पर कॉल ‌की जा सकती है.

फ़ोटोग्राफ़ी

ये ज़रूरी नहीं कि ज्यादा मेगापिक्सेल के कैमरे से ही अच्छी और साफ़ तस्वीरें खींची जा सकती है. मोबाइल से खींची गई तस्वीरों को अगर बढ़िया बनाना है, तो इसके लिए भी कई तरह के ऐप उपलब्ध हैं.

38. कैमरा 360 अल्टीमेट (Camera360 Ultimate): इसके ज़रिए आप फ़ोटो को संपादित करके क्लाउड यानी इंटरनेट स्टोरेज पर सेव कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं.

39. इंस्टाग्राम (Instagram): इससे आप फ़ोटो को एडिट करके आसानी के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक, ट्विटर पर शेयर कर सकते हैं.

40. पिक्सलर-ओ-मैटिक (Pixlr-o-matic): इससे आप लाइट, कलर, इफ़ेक्ट को अपने हिसाब से सेट कर अपने फ़ोटो को शानदार बना सकते हैं.

41. पिक्सआर्ट (PicsArt): इसके ज़रिए फ़ोटो पर आर्ट बनाने का मज़ा लिया जा सकता है.

शॉपिंग

इंटरनेट पर शॉपिंग वेब साइट्स के ऑफर की धूम मची रहती है. कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने अपने मोबाइल ऐप भी लॉन्च किए हैं. ज़रा ग़ौर कीजिए.

42. फ्लिपकार्ट (Flipkart): यहां आप प्रोडक्ट को टेक्स्टक और वॉइस के अलावा बारकोड के ज़रिए भी सर्च कर सकते हैं.

43. अमेज़ॉन (Amazon): इस ऐप के ज़रिए आप अमेज़ॉन कस्टमर केयर सर्विस को आसानी से कॉल भी कर सकते हैं.

44. ओएलएक्स (OLX): मोबाइल के ज़रिए फोटो खींचकर ओएलएक्स ऐप पर आसानी से अपलोड कर सकते हैं और पुराना समान इंटरनेट पर बेच सकते हैं.

न्यूज़ और मैगज़ीन

अगर आपको ख़बरों की दुनिया पसंद है, तो भी मोबाइल पर आपके लिए खास इंतज़ाम हैं. देश-दुनिया की ख़बरों और अपने पसंद के ‌विषयों की जानकारी के लिए भी ऐप्स मौजूद हैं.

45. फ्लिपबोर्ड (Flipboard): ये ऐप देश-विदेश के अखबारों और पत्रिकाओं की ख़बरें, सोशल मीडिया अपडेट्स को एक सुंदर और स्पष्ट तरीके से स्क्रीन पर पेश करता है. खास बात ये है कि इसमें किताब की तरह पन्ने पलटने का अनुभव लिया जा सकता है.

46. पॉकेट (Pocket): इस ऐप को ‘रीड इट लेटर’ (बाद में पढ़े) के नाम से भी जाना जाता है. यहां आपको वेबसाइट की चीज़ों को ऑफ़लाइन पढ़ने में मदद मिलेगी.

47. न्यूज़ हंट (NewsHunt): इस ऐप से आप देश के करीब 80 समाचार पत्र और पत्रिकाओं को पढ़ सकते हैं.

48. मनीकंट्रोल (Moneycontrol): अगर आप शेयर मार्केट के शौकीन हैं तो ये ऐप आपके लिए काफ़ी काम का साबित हो सकता है. इस ऐप के ज़रिए आप रीयल टाइम में शेयर मार्केट की जानकारी पा सकते हैं.

स्पोर्ट्स

देश में अगर कोई खेल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, तो वह क्रिकेट है. इसके लिए आप ये ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

49. क्रिकबज (Cricbuzz): इसके ज़रिए किक्रेट लाइव स्कोर और इस खेल से जुड़ी अलग-अलग तरह की जानकारियां आपको मिल जाएंगी.

50. द स्कोर (theScore): हाल ही में गूगल ने इस ऐप को साल 2013 की बेस्ट ऐप सूची में शामिल किया है. इस ऐप के ज़रिए फ़ुटबॉल, बास्केट बॉल, चैंपियन लीग के लाइव स्कोर और न्यूज़ जाने जा सकते हैं.

और आखिर में सबसे ख़ास बात ये कि आपकी ज़िंदगी को आसान बनाने वाले ये सभी ऐप मुफ्त में उपलब्ध हैं.

Technology News inextlive from Technology News Desk