आखिर लोग अरविन्द केजरीवाल को यूं ही मफलर मैन नहीं बुलाते हैं. उनके मफलर पहनने का अंदाज ही कुछ और है. वह शायद अकेले पॉलिटिशियन जिसके चलते मफलर बांधना स्टाइल स्टेटमेंट बन गया. उन्होंने अपनी आम आदमी की छवि को मजबूत बनाने के लिए मफलर का भरपूर इस्तेमाल किया. इस सर्दी के मौसम में जब वह एक बार फिर वोट मांगने निकलेंगे उनके मफलर पर लोगों का ध्यान जरूर जाएगा.
1. कान के ऊपर से लपेटकर
सर्दी के मौसम में जब ठंडी हवा चल रही हो यह तरीका सबसे ज्यादा काम आता है. यह मुश्किल भी नहीं है. पहले मफलर को सिर के ऊपर से ले जाकर दोनों कान ढक लीजिए. फिर बाकी बचे हिस्से को गर्दन के चारों ओर लपेट लीजिए. इस तरह आप हो जाएंगे ठंड से बचने के लिए तैयार.
2. टोपी के साथ
सर्दी के मौसम में घर से बाहर निकलते समय कान के ऊपर से मफलर लपेटना ठंडी हवा से तो बचाता ही है अगर ऊपर से टोपी भी पहन ली जाए तो न सिर्फ वह अपनी जगह बना रहेगा बल्कि स्टाइल भी एड करेगा.
3. गले के चारों ओर लपेटकर
यह तरीका तब काम में आता है जब बाहर का मौसम सुहावना और ठंडी हवा न चल रही हो. अपनी पसंद वाला मफलर उठाइए और उसे गले के चारों तरफ लपेट लीजिए.
4. टोपी के साथ गले में लपेटकर
अगर मौसम सुहावना है और आप थोड़ा और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं तो गले में मफलर लपेटकर टोपी लगा लीजिए.
5. जब दिल कह ओ मफलर वाले मफलर हटा
अगर मफलर लगाए हुए आप बोर हो जाएं या फिर दिल न कर रहा हो तो उसे उतारना भी बेहद आसान है. अपने हाथों की मदद से पहले बंधे हुए मफलर को खोलें और फिर उसके दोनों सिरों को पकड़कर उसे अलग कर लीजिए.