1. ट्रायल रूम में एक शीशा जरूर लगा होता है। कपड़े बदलने से पहले शीशे पर उंगली रख कर चेक करें। अगर उंगली और मिरर के बीच जगह दिखे तो समझ लें कि शीशा सही है। लेकिन अगर गैप नहीं है तो समझ जाइए, दूसरी तरफ भी शीशे से कोई देख रहा है।
2. रूम की लाइट बंद करके अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाएं और उससे शीशे के दूसरी तरफ देखने की कोशिश करें। अगर मिरर टू-वे हुआ तो इससे पता लग जाएगा।
3. आजकल सभी स्मार्टफोन में हिडन कैमरा फाउंडर एप होता है। उसे डाउनलोड करके आप आपको जहां पर कैमरा लगे होने का शक है वहां अपने फोन को घुमाए। अगर एप में लाल रंग का निशान आए तो समझ जाइए कि वहां कोई हिडन कैमरा लगा है।
4. शीशे के बिल्कुल नजदीक जाएं और अगर आपका चेहरा थोडा़ अलग दिखाई दे ते समझें कि मिरर टू-वे है।
5. जब कभी भी आपको किसी जगह पर कैमरा लगे होने का शक हो तो पूरे रूम की लाइट बंद कर दें और चैक करें कि कमरे में कोई लाल और हरी लाइट तो नहीं जल रही है। अगर कमरे में आपको ये लाइट दिख रही है तो इसका मतलब है कि कैमरा चल रहा है।
कहां-कहां छुपे हो सकते हैं कैमरे :
- ट्रायल रूम या बाथरूम में लगे शीशे के कोनो पर या शीशे के पीछे।
- ट्रायल रूम या बाथरूम में लगे कपड़े टांगने के हैंगर में।
- दीवार पर लगी किसी तस्वीर के फ्रैम में।
- दरवाजे में, खिडकियों, या Door Handle में।
- बिजली के उपकरण जैसे बल्ब होल्डर में।Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk