तुरंत नौकरी चाहिए तो इन पांच बातों को रिज्‍यूमे से हटा दें
छह सेकेंड का समय है आपके पास
रिज्यूमे काफी लंबा नहीं होना चाहिए। जितनी जरूरी बातें हों उन्हीं को सीवी में मेंशन करें। आमतौर पर कंपनियां एक रिज्यूमे को पढ़ने में औसतन 6 सेकेंड का समय लगाती हैं। यानी कि आप कंपनी के लिए फिट हैं या नहीं इसका फैसला सेकेंडो में हो जाता है।

तुरंत नौकरी चाहिए तो इन पांच बातों को रिज्‍यूमे से हटा दें
वर्क एक्सपीरियंस का चुनाव :

पुराना काम आपके वर्क एक्सीपीरियंस में जोड़ा जाता है। लेकिन हर जगह यह रिलेट नहीं करता। अगर आप एक ही फील्ड में जॉब करने जा रहे हैं, तो पुराने काम को मेंशन कर सकते हैं। अगर नई फील्ड में जॉब ढूंढने की कोशिश में है तो पिछली बात और काम को भूल जाइए।

तुरंत नौकरी चाहिए तो इन पांच बातों को रिज्‍यूमे से हटा दें
पर्सनल बातों का एक दायरा :

रीज्यूमे में पर्सनल बातों को भी जगह दी जाती है, लेकिन यह कॉलम सीमित होता है। नाम, पता और मैरिटल स्टेटस ही पर्याप्त है। धर्म या सोशल से जुड़ी बातों को लिखने से परहेज करें। यह सभी जानकारियां आपकी कंपनी के लिए बेकार हो सकती हैं।

तुरंत नौकरी चाहिए तो इन पांच बातों को रिज्‍यूमे से हटा दें
आपकी हॉबिस :
रिज्यूमे में अपनी हॉबीज लिखना मत भूलें। हॉबीज लिखते समय यह ध्यान रखें कि, वो आपसे रिलेट करती हों। यानी कि अगर आपको किताबे पढ़ना पसंद नहीं हैं। और इमेज अच्छी बनाने के चक्कर में हॉबीज वाले कॉलम में 'रीडिंग बुक्स' का जिक्र करते हैं तो यह आपके लिए नुकसान दायक है। क्योंकि इंटरव्यू लेने वाले ने किसी ऑथर के बारे में पूछ लिया तो आप फंस जाएंगे।

तुरंत नौकरी चाहिए तो इन पांच बातों को रिज्‍यूमे से हटा दें
रिज्यूमे का प्रेजेटेंशन कैसा हो :

सारी अच्छी बातें लिखने और सही-सही लिखने के बाद जरूरी है रिज्यूमे का प्रेजेटेंशन। प्रेजेटेंशन कैसा हो, यह उस कंपनी पर निर्भर करता है जहां आप नौकरी ढूंढने जा रहे हैं। इंजीनियरिंग या मार्केटिंग जॉब के लिए रिज्यूमे काफी साधारण और परंपरागत तरीके से बनाते हैं। वहीं फोटोग्राफी, मॉडलिंग या आर्ट कंपनी जैसी क्रिएटिव जॉब्स के लिए रिज्यूमे भी काफी नया और प्रभावी बनाना चाहिए।
इन 5 तरीकों को अपना कर आप भी बन सकते है करोड़पति

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk