ट्रस्टेड साइट से करें शॉपिंग
जब भी आप ऑनलाइन शॉपिंग करने का सोचे तो इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि आप ट्रस्टेड साइट से ही खरीददारी करें। जानी मानी साइट से खरीददारी करने में ही भलाई है क्योंकि ठगी के ऐसे कई मामले सामने आए है जिसमें लोगों ने किसी भी वेबसाइट से या सोशल मीडिया से शॉपिंग की।
वेबसाइट ssl encrypted हो
ssl यानी की secure sockets layer। ये एक ऐसा टूल होता है जिसकी वजह से वेबसाइट पर प्राइवेसी बनी रहती है और वहां पर आपके द्वारा दी गई तमाम पर्सनल जानकारीयां कहीं भी बाहर लीक नहीं होती है। आप बहुत आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली साइट ssl encrypted है कि नहीं। अगर वेबसाइट का यूआरएल HTTP:// के बजाय HTTPS:// से शुरू होता है तो समझ लीजिए की ssl encrypted है।
संभल के दे जानकारी
साइट को जो आप जानकारी दे रहें हें वो जरूरत के हिसाब से हो अगर कोई साइट हद से ज्यादा पर्सनल जानकारियां साझा करने के लिए कह रहा है तो ऐसी साइट से सावधान होने की जरूरत है।
कंप्यूटर को बचाएं
अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर जिसपर से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर रहें हैं उसमें एंटी वायरस जरूर इंस्टाल कर के रखे। ऐसा करना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार कुछ साइट से ऐसे वायरस आ जाते हैं जो आपकी पर्सनल जानकारियां ले लेते हैं और उसको आपके खिलाफ ही इस्तेमाल करते हैं।
अकांउट स्टेटमेंट चेक करें
ऑनलाइन शॉपिंग का ऑनलाइन पेमेंट करने के तुरंत बाद अपना बैंक अकाउंट का बैलेंस जरूर चेक करे। ये देख लें कि आपके अकाउंट से उतना ही पैसा कटा है ना जितने की आपने शॉपिंग की हैं। अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर रहें हैं तो आप आप अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी में भी फोन कर के अपने ट्रांसजेक्शन की जानकारी ले सकते हैं। ऐसे करने से आप सेफ रहेंगें और अगर कोई गड़बड़ी होती है तो आप तुरंत उसपर एक्शन ले पाएंगे।
Business News inextlive from Business News Desk
Business News inextlive from Business News Desk