1 . कहते हैं इंडियंस का जन्म ही खतरों का सामना करने के लिए होता है। अब इसके लिए ट्रेन में सफर के दौरान इनके पहले कारनामे का ही उदाहरण ले लीजिए। कई यात्रियों की आदत होती है सफर के दौरान हर स्टेशन पर उतरना। अब सिर्फ स्टेशन पर उतरना भर ही इनकी आदतों में शुमार होता, तो भी था। स्टेशन पर उतरकर सिर्फ खड़े होकर ये इस बात का इंतजार करते हैं कि कब ट्रेन के पहिए घूमने शुरू हों और वो धीमी-धीमी चलती ट्रेन पर दौड़कर चढ़ें। ऐसा करना कभी भी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है।
2 . ज्यादातर इंडियंस की कला का प्रदर्शन ट्रेन के सफर के दौरान ट्वॉयलेट के गेट पर होता है। ऐसे कई भारतीय है जो अपने प्यार का इजहार करने के लिए जैसे ट्रेन के ट्वॉयलेट के दरवाजे तक पहुंचने का ही इंतजार करते हैं। कहीं आप भी इनमें से एक तो नहीं। हैं, तो ध्यान दीजिए कि ट्रेन सार्वजनिक संपत्ति है और हम इसे इस तरह से बर्बाद नहीं कर सकते।
पढ़ें इसे भी : 11 इंजन वाला यह हवाई जहाज दिल्ली से मुंबई पहुंचाएगा सिर्फ 3 मिनट में
3 . एक समय था जब ट्रेनों में लड़की और लड़कों की बोगियां बिल्कुल अलग हुआ करती थीं। लड़के अलग डिब्बे में बैठते थे और लड़कियां अलग। वहीं अब ये प्रथा भी बदल गई है। अब दोनों एक ही डिब्बे में रिजर्वेशन के हिसाब से बैठते हैं। ऐसे में अभी भी बहुत है उन लोगों की तादाद जो रिजर्वेशन चार्ट में सबसे पहले लड़कियों को ढूंढते हैं।
4 . आज भी ट्रेनों के अंदर ट्वॉयलेट यूज करने के लिए यात्रियों के बीच मारामारी कम नहीं होती। ट्वॉयलेट के बाहर लोगों की जमकर भीड़ लगती है और सभी इंतजार करते हैं अंदर जाने वाले का जल्द से जल्द बाहर निकलने का। उसके बाहर निकलते ही बाहर खड़े लोगों में शुरू हो जाती है जंग अंदर जाने की। ऐसे में आप एक लाइन बनाकर भी एक-एक करके बिना मारामारी ये काम कर सकते हैं।
पढ़ें इसे भी : जिराफ और तेज दिमाग तोतों सहित गायब होने को हैं ये 25 हजार प्रजातियां
5 . भारतीय ट्रेनों में अक्सर आप ने देखा होगा कि कहीं भी आपको कुछ गाने वाले मिल जाएंगे। ये एकदम गरीब और अपाहिज से नजर आएंगे। इसके बावजूद ये लोग साईं बाबा के भजनों से लेकर 'सुन रहा है तू' तक सभी तरह के गाने गा सकते हैं। वैसे ऐसी कुछ चीजें आपके सफर को कभी-कभी यादगार भी बना सकती हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk