1- इंटर्नशिप करने के दौरान आप को यह बात हमेशा ध्यान में रखनी है कि आप जो भी काम कर रहे हैं उसको स्पष्ट, साधारण और समझने वाले तरीके में पेश करें।
2- इंटर्नशिप के दौरान आप जिसके अंडर काम कर रहे हैं हमेशा उसके टच में रहें। आप सही दिशा में काम कर रहे हैं या नहीं आप पूछ भी सकते हैं। गलतियां किसी से भी और कभी भी हो सकती है। जरूरी है गलती को पहचानना औ उसे ठीक करना। यह भी पढ़ें:सोनम नहीं ये 10 नौकरियां करने वाले होते हैं बेवफा, हम नहीं सर्वे कहता है
3- इंटर्नशिप के दौरान अगर आपसे भी कोई गलती होती है तो इसे अपने टीम लीडर को बताएं और गतली को सुधारने का तरीका पूछें। इंटर्नशिप के दौरान ऑफिस में प्रोफेशनल बने रहें।
4- इंटर्नशिप के दौरान आपको अपने ड्रेसिंग पर हमेशा ध्यान देना होगा। समय पर ऑफिस पहुंचे। सोशल मीडिया आपके काम का हिस्सा नहीं है तो उससे दूर रहें। इस इंटर्नशिप कंप्लीट होने के बाद अपने टीम लीडर को थैंक्यू कहें। इंटर्नशिप के दौरान आपने क्या-क्या सीखा है उन्हें बतायें। यह भी पढ़ें:ब्वॉयफ्रेंड का कर्ज चुकाने में कंगाल हो गई यह एक्ट्रेस
5- आप जिस टीम में काम कर रहे हैं उनसे हमेशा अच्छा रिश्ता बना कर रखें। अपने टीम लीडर के साथ-साथ टीम मेंबर्स से भी समय-समय पर काम के बारे में पूछते रहें। टीम के अन्य लोग कंपनी में काफी समय से काम कर रहे हैं और आपसे बेहतर चीजों को समझते हैं। इससे आपको काम करने के तरीकों की अच्छी जानकारी होगी। यह भी पढ़ें:दुनिया की 10वीं सबसे ताकतवर भाषा बनी हिंदी, यह रही लिस्ट
6- टीम लीडर और टीम के अन्य मेंबर्स के साथ संपर्क में रहें और उनसे समय-समय पर बात या मुलाकात करते रहें। इससे अगर कंपनी में कभी भी जॉब निकलती है तो वे आपको बताएंगे और आपके जॉब पाने के चांसेस बड़ जायेंगे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk