आपका पार्टनर आपके पेरेंट्स को है नापसंद - अगर आपने अपने होने वाले पति या पत्नी को यह बता बता दी कि वो आपके पेरेंट्स को पसंद नहीं थी। तो वो आपके परिवार द्वारा स्वीकार न किए जाने के बेवजह के तनाव से घिर जाएगी। आपकी फैमिली में इनसेक्योर होने की फीलिंग फाइनली आपके और उसके रिश्ते में तनाव और दूरी पैदा कर सकती है।
एक्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ आपकी व्हाटसएप्प चैट - भले ही आपकी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ आपका पूरी तरह ब्रेकअप हो चुका हो लेकिन अगर आज भी आप उसके साथ एक दोस्त की तरह मैसेंजिंग एप्प पर जुड़े हैं तो उसके साथ होने वाली चैटिंग अपने फ्यूचर पार्टनर को न बताएं न ही दिखाएं। बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर के एक्स रिलेशन को आसानी से पचा लेते हैं। इसलिए अगर आपने ऐसा कुछ किया तो समझ लीजिए आपका फ्यूचर पार्टनर अभी से आप पर शक करना शुरू कर सकता है। ऐसा होना आपके होने वाले रिश्ते के लिए काफी खतरनाक है।
सपनों की रानी को दिल से बाहर न आने दें- अगर आपकी फ्यूचर पार्टनर के अलावा कोई और है जिसे आप पाना चाहते हैं। अगर ये आपकी होने वाली वाइफ की बहन या सहेली हो, लड़कियों के मामले में पति का कोई दोस्त या कोई भाई हो तो उसे अपने सपने में ही रहने दें। इन बातों को कभी भी होने वाले पति/पत्नी के साथ मजाक में भी शेयर न करें, वर्ना बाद में आप बहुत पछताएंगे।
फिजीकल लुक की कोई खामी शेयर न करें - अपने होने वाले पति अथवा पत्नी की फिजीकल अपीयरेंस या उसके बाल अगर आपको पसंद नहीं हैं। तो ऐसे में यह सोचें कि दुनिया में कोई भी परफेक्ट नही होता, इसलिए जो चीज बदली या सुधारी नहीं जा सकती उसके बारे में अपने फ्यूचर पार्टनर से कोई डिस्कशन न करें।
अपने एक्स रिलेशन को बक्से में बंद कर दें - अपने एक्स रिलेशन को भले ही आप काफी दूर छोड़ आए हों लेकिन अगर आज भी आप उनके बारे में सोचते या चिंता करते हैं तो उसे भूलने की कोशिश करें। अगर आपने उन पुरानी बातों और रिलेशन को अपने वुडबी पार्टनर के साथ शेयर किया तो वो उस बारे और भी खोद खोदकर पूछना शुरु कर देगा। ऐसा होने पर आप बेवजह के डिस्कशन और बहस में पड़कर अपने खूबसूरत रिश्ते में खटास ला सकते हैं। courtesy: onlymyhealth.com
Relationship News inextlive from Relationship Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk