1. गायब हो रहा था माही मैजिक :
धौनी के इस कप्तानी छोड़ने के पीछे एक बड़ी वजह ये भी है कि वो अब कप्तानी के दबाव से बाहर निकलकर अब फिर से एक खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट को इंजॉय करना चाहते हैं। हालांकि इस वजह से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि पिछले कुछ महीनों से उनकी कप्तानी की धार मंद और बल्लेबाजी की चाल कमजोर नजर आ रही थी। लेकिन अब देखना दिलचस्प होगा कि जब कप्तानी के दबाव को उतारकर माही मैदान पर उतरेंगे तो उनका बल्ला किस तरह का रुप दिखाएगा।
2. अब सिर्फ क्रिकेट को करेंगे इंज्वॉय :
धौनी को पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर उन्हें सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ही ध्यान देना होगा। वह एक क्रिकेटर के तौर पर दो साल और क्रिकेट खेल सकते हैं, क्योंकि वह शारीरिक तौर पर पूरी तरह से फिट हैं। इसके लिए टी-20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ उनके द्वारा किया गया रन आउट ही काफी है।
3. विराट कोहली हो चुके हैं परिपक्व :
धोनी के कप्तानी छोड़ने की मुख्य वजह विराट कोहली भी हैं। कोहली ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीतकर अपनी काबिलियत दिखा दी है। आज नहीं तो कल कोहली को सीमित ओवरों की कप्तानी मिलना तय था। युवा कोहली अब परिपक्व हो चुके हैं। ऐसे में धोनी समझ गए कि कोहली उनकी जगह ले सकते हैं और वह कप्तानी को बोझ हल्का कर खुलकर खेल सकते हैं। वन डे की कप्तानी से रिटायरमेंट के एलान के बाद फुटबॉल में बिजी हो गए कैप्टन कूल
4. यह है वर्ल्डकप 2019 की तैयारी :
साल 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने वर्ल्डकप जीतकर नया इतिहास रचा था। उस समय धोनी अपने करियर के उच्च शिखर पर थे। वह जो फैसला लेते थे वह सही साबित होता था। अब भारत को अगले वर्ल्डकप की तैयारी करनी है। 2015 तो हाथे सि निकल गया लेकिन 2019 में एक बार फिर भारत मुख्य दावेदार के रूप में खेलने उतरेगी। इसके लिए अभी से तैयारी शुरु हो गई। अगर कोहली कप्तानी की कमान संभाल लेते हैं तो वह 2019 तक कप्तानी के हर दांव-पेंच सीख जाएंगे। शायद इसीलिए धोनी ने कप्तानी का पद खाली कर नए कप्तान को पूरा समय दिया है।
5. कौन पड़े झमेले में :
एक अंतरर्राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं होता। मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव तो होता ही है, साथ ही टीम संयोजन को लेकर भी काफी माथा-पच्ची करनी पड़ती है। टीम का खिलाड़ी तो मैच खेलने के बाद आराम करता है लेकिन कप्तान को सेलेक्टर्स के साथ मीटिंग करनी पड़ती है। ऐसे में धोनी इन सब पचड़े से दूर सिर्फ खेल पर ध्यान लगाना चाहते हैं।
हर साल अपनी हेयरस्टाईल बदल लेते हैं धोनी, देखें 12 साल में उनके 12 लुक
Cricket News inextlive from Cricket News Desk
Cricket News inextlive from Cricket News Desk