(1) Refugee Aylan Kurdi
सीरिया में आईएस आतंकियो के कहर से बचने के लिए एक कुर्दी परिवार समंदर से यूरोपियन देशों की ओर रवाना तो हुआ, लेकिन अपने पड़ाव से पहुंचने से पहले ही नाव पलट गई। इस हादसे में एलन और उसके बड़े भाई और मां तीनों पानी में डूबकर मर गए। इसके बाद जब मासूम एलन का शव तुर्की तट पर मिला, तो यह तस्वीर लाखों दिलों को रुला गई।
(2) Dust Lady
11 सितंबर 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुआ आतंकी हमले सबसे खतरनाक था। इस हादसे में हजारों जानें चली गई, चारों तरफ बस अफरा-तफरी का माहौल था। इस बीच जब बिल्िडंग गिरने के दौरान इतनी धूल उड़ी कि, यह महिला सिर से लेकर पैर तक धूल में ही ढक गई। फोटोग्राफर ने इसकी तस्वीर खींच ली और यह डस्ट लेडी के नाम से चर्चित हो गई।
(3) Atomic Bomb HIROSHIMA
6 अगस्त 1945 को अमेरिका द्वारा जापान के हिरोशिमा शहर में छोड़ा गया एटम बम विश्व इतिहास की सबसे बड़ी घटनाओं में गिना जाता है। इस हमले में हिरोशिमा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया था। जिसमें कि 1,40,000 लोग मारे गए थे। वहीं दूसरा एटम बम तीन दिन बाद नागासाकी में गिराया गया, जिसमें 70,000 लोग मारे गए थे। यह तस्वीर है एटम बम विस्फोट की, जिसमें धुएं का गुबार आसमान तक पहुंचता दिख रहा है।
(4) Child is stalked by a Vulture
1993 में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी यह तस्वीर दिल दहला देने वाली थी। साउथ सूडान में भुखमरी से हालात इतने खराब हो गए थे कि जब यह बच्चा भूख से तड़प-तड़प कर मर रहा था, तो बगल में बैठा गिद्ध बच्चे को नोचकर खाने जा रहा था। तभी फोटोग्राफर केविन कार्टर ने यह तस्वीर खींच ली। इस तस्वीर ने दुनिया को हिला के रख दिया था। हालांकि फोटोग्राफर ने इसके 3 महीने बाद सुसाइड कर लिया था।
(5) Vietnam War
वियतनाम में युद्ध किस हद तक जा सकता है, यह तस्वीर उसका सबूत पेश करती है। जब घरों को जला दिया गया तो लोग बाहर निकलकर सड़कों पर मदद मांगने की गुहार लगाने लगे। इस बीच जग 9 साल की एक लड़की जिसके कपड़े जल जाने पर वह नग्न अवस्था में सड़क पर दौड़ी तो मानवता शर्मशार हो गई।
और तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें : दिल दहला देने वाली 16 तस्वीरें
Courtesy : dailymail.co.uk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk