कांप्लीमेंटस में कंजूसी
याद रखिए औरतों को कांप्लीमेंटस बेहद पसंद होते हैं। छोटी छोटी बातें कि आज बड़ी फ्रेश लग रही हो, तुम्हारी ड्रेस तुम्हे सूट कर रही है, आज तो बड़ी स्वीट लग रही हो और ये कलर तुम पर जंच रहा है, जैसे साधारण कमेंट उन्हें खुश कर देते हैं। उन्हें लगता है कि आप उन पर ध्यान दे रहे हैं और आपके लिए वो महत्वपूर्ण हैं। इसलिए जो पुरुष कांप्लीमेंटस देने में कंजूसी करते हैं और सोचते हैं कि इनकी क्या जरूरत है उनका प्यार तो वैसे ही बड़ा एविडेंट हे तो गलत है। प्यार जताना पड़ता है और अगर आप ऐसा नहीं करेगा तो आपकी पार्टनर रिश्ते में कभी कांफीडेंट नहीं महसूस करेगी। उसे हमेशा डर लगा रहेगा कि आप की जिंदगी में उसकी जगह पक्की नहीं है।
यौन संबधों पर जोर
रिश्ते के शुरू में ही अगर आप किसी महिला के साथ सेक्स रिलेशन में बनाने पर जोर देने लगते हैं तो समझ लीजिए की आपने उसे आतंकित कर दिया है। क्योंकि औरत के शारीरिक रूप से तभी करीब आ पाती है जब वो मानसिक रूप से आप के साथ रिश्ते में सुरक्षित अनुभव करती है। इहससे पहले आप का यौन आकर्षण उसे महसूस कराता है कि आप सिर्फ उसे फिजिकली इन्वाल्व होना चाहते हैं और उसे अपनी गरिमा के खत्म होने और रिश्ते के कमजोर होने का अहसास सताने लगाने है। ये डर उसे कभी भी रिलेशनशिप में सहज नहीं होने देता।
फौरन पजेसिव होना
अगर आप जान पहचान के बात रिश्ते की शुरुआत में ही अपनी साथी पर इस हद हक जताने लगते हें कि वो फंसा हुआ अनुभव करने लगे तो समझिये कि आप के रिश्ते में भय की शुरूआत भी हो गयी है। अभी तो आप को समझ रही है, अभी मुलाकात हुई है और अपने सर्कल से बिलकुल अलग हो कर कोई आपकी नहीं हो सकती। आपकी पोजेसिवनेस उसे आतंकित कर देती है और वो खुद ही इस रिश्ते से बाहर आने के बारे में सोचना शुरू कर देती है।
चीप ना बनें
जी हां भले ही जमाना बदल गया हो और महिला सशक्तिकरण की बातें हो रही हों पर आपकी साथी आप से प्रिविलेज चाहती हे और अगर आप ऐसा नहीं करते तो आप उसे इस भय से ग्रस्त कर देते हैं कि उसके बारे में आप सीरियस नहीं हैं। रेस्ट्रां में उसका बिल पे करना या साथ में शॉपिंग करते हुए किसी पसंदीदा ऐसेसरी उसके लिए पेमेंट कर देना आप के प्यार का सही जेस्चर हैं और साथ ही इस बात का भरोसा हैं कि आप रिलेशनशिप को लेकर सीरियस है। ऐसा ना करना चीपनेस का सिंबल है महिला को सशक्त बताने का नहीं।
अपनी पूर्व प्रेमिकाओं की बाते करना
ईमानदार होना अच्छी बात है। आप को बिना शक रिश्ते की शुरूआत में अपनी पार्टनर को पास्ट रिलेशनशिप्स के बारे में बता देना ठीक लगता है तो सही है। बेशक ऐसा करें। लेकिन हर बात में अपनी पूर्व प्रेमिकाओं का जिक्र करना किसी की ड्रेसिंग, किसी की कुकिंग और किसी के हृयूमर का बार बार उदाहरण देना आपकी वर्तमान गर्लफ्रेंड को कांप्लेक्स तो दे ही सकता है साथ ही इस डर का भी अहसास करा सकता है कि अगर उनमें इतनी अच्छाई के बाद आपका रिश्ता टूट गया तो जिस की कोई बात आपको इंप्रेस नहीं कर रही उसके साथ कैसे रिलेशनशिप टिकेगी। तो ऐसा ना ही करें तो बेहतर है।
inextlive from Relationship Desk
Relationship News inextlive from relationship News Desk