क्या है जानकारी
चीन सेंट्रल टेलीविजन की एंकर चाई जिंग की ओर से तैयार किया गया एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. वायरल हुए इस वीडियो को एक दिन में ही 15.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है. वीडियो में प्रदूषण से फैलने वाले खतरों से वाकिफ कराया गया है. बताया जा रहा है कि नासा से मिली उपग्रह की तस्वीरों से इस बात का पता चलता है कि उत्तरी चीन में बीते एक दशक के दौरान वायु की गुणवत्ता काफी खराब हुई है.
बढ़ गया है कैंसर का भी खतरा
इसको लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री चेन झू के हवाले से यह भी कहा गया है कि चीन में हर साल वायु प्रदूषण से करीब पांच लाख लोगों की मौत समय से पहले ही हो जाती है. इस वीडियो में यह भी कहा गया कि बीजिंग में कोयले का इस्तेमाल बढ़ने से कैंसर का खतरा भी कई गुना बढ़ गया है. बताया यह भी जा रहा है कि यहां गर्मी की तुलना में सर्दियों में प्रदूषण का खतरा ज्यादा रहता है.
क्या हो रही है आलोचना
इस वीडियो की काफी आलोचना भी हुई है. इसको लेकर आलोचकों का कहना है कि उनके इस दावे के पीछे कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. इस डॉक्यूमेंट्री में सिर्फ जमीनी स्तर पर पड़ताल और अधिकारियों, वैज्ञानिकों व आम लोगों से साक्षात्कार के आधार पर ही इस तरह का दावा कर दिया गया है. यह बिल्कुल भी सही नहीं है.
Hindi News from World News Desk
International News inextlive from World News Desk