परिवार से हमें अंदरूनी ताकत मिलती है। जानिए फेंगशुई के माध्यम से आप कैसे अपने परिवार को खुश रख सकते हैं।
1. स्फटिक के गोले
लिविंग रूम की दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्फटिक के गोले रखने से पूरे परिवार में स्नेह की वृद्धि होती है।
ध्यान रखें : स्फटिक का सिर्फ एक ही गोला रखें या लटकाएं, एक से अधिक गोले लटकाने की गलती ना करें।
2. फूलदान में रखें पीले फूल
पारिवारिक खुुशियों को बढ़ावा देने के लिए कमरे की दक्षिण पश्चिम दिशा के कोने में क्रीम कलर के चीनी मिट्टी के फूलदान में पीले रंग के फूल रखें। इससे परिवार के बीच आपसी संबंध प्रगाढ़ होंगे।
ध्यान रखें : जब फूल मुरझा जाएं, तो उन्हें तुरंत फेंककर नए फूल ले आएं। फेंगशुई के अनुसार, मुरझाए फूल रखना अशुभ होता है। आर्टिफिशियल फूल भी न रखें।
3. फैमिली फोटोग्राफ्स लगाएं
परिवार में मिल-जुलकर रहने की भावना विकसित करने के लिए लिविंग रूम की दक्षिण-पश्चिम दिशा के कोने में फैमिली फोटोग्राफ्स लगाएं। ध्यान रहे, इन फोटोग्राफ्स में परिवार के सभी सदस्यों के चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए।
ध्यान रखें : परिवार के सदस्यों की भिन्न तस्वीर न लगाएं, बल्कि ऐसी तस्वीर लगाएं जिसमें परिवार के सभी सदस्य हों।
4. रसोई घर की बनावट
जिन घरों के रसोई घर में चूल्हा और सिंक एक-दूसरे से सटाकर रखे होते हैं, उस घर में सास-बहू के बीच खूब झगड़े होते हैं। अत: चूल्हा और सिंक को एक-दूसरे से दूर रखें।
ध्यान रखें : रसोई घर में आईना लगाने की गलती न करें, इसका असर नुकसानदायक होता है।
5. एक साथ भोजन करें
परिवार के सदस्यों को एक साथ भोजन करना चाहिए। इससे आपसी संबंध मजबूत होते हैं और बंटवारे की नौबत नहीं आती।
ध्यान रखें : यदि दिन-रात दोनों समय एक साथ भोजन करना संभव न हो, तो हर रोज कम से कम एक बार साथ में भोजन अवश्य करें।
फेंगशुई टिप्स: नमक, फव्वारे और ऐसी मूर्तियों के इस्तेमाल से बदलेगी किस्मत, घर में होगी खुशहाली
फेंगशुई टिप्स: इन आसान उपायों से मोटापे पर कर सकते हैं कंट्रोल
Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk