लाल प्याज से गायब होंगे काले धब्बे
ज्यादा देर धूप में रहने से त्वचा की ग्रंथियों में मैलेनिन बनना शुरु हो जाता है। मैलेनिन वह आपकी त्वचा का वह तत्व होता है जो आपको एक खास रंग देता है। इसीलिए ज्यादा देर धूप में रहने से आपका चेहरा काला और ठंडी जगहों पर रहने वाले लोगों का चेहरा गोरा बना रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके चेहरे पर दिखाई देने वाले काले धब्बों का इलाज आपके किचन में ही छुपा हुआ है। आपको बस इतना करना है कि एक लाल प्याज के एक चौथाई भाग के रस को निकाल कर फ्रेश नींबू के रस के साथ मिला लें। अब इस रस को अपने चेहरे पर जहां जहां काले धब्बे हों वहां लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद एक क्लींजर से फेशवॉश कर डालें। बस! फिर आप स्वयं देखेंगी कि आपके धब्बों में कितना फर्क आता है।
कॉफी से मुलायम होंगी रूखी हथेलियां
अगर आपके हाथ की हथेलियां और पैर के तलवे काफी खुरदुरे हैं तो आप बादाम के दूध और कॉफी के मिश्रण को ट्राई कर सकती हैं। इससे आपके हाथों और पैरों में नई ताजगी दिखाई देखी। बादाम के दूध में एंटीऑक्सिडेंट्स एवं विटामिन ई होता है और कॉफी आपकी स्किन को एक नया निखार देती हैं। यह टिप आजमाने के लिए आपको दो कप बादाम के दूध के साथ सुबह की बची हुई कॉफी मिलानी है। इसके बाद इस मिश्रण से अपनी हथेलियों की मालिश कर लें। आपको फर्क दिखाई पड़ेगा।
पुदीने की चाय तरोताजा करेगी स्किन
अगर आप दिन में कई बार चाय पीना पसंद करती हैं तो आप सामान्य चाय की जगह पुदीने की चाय पीना शुरु कर सकती हैं। इस चाय से आपकी स्किन में एक नई चमक आएगी। इसके साथ ही यह स्ट्रेस दूर करने में भी काम आती है। पुदीने की चाय को मार्केट से खरीदा जा सकता है। अंग्रेजी में इसे पेपरमिंट टी के रूप में प्रचारित किया जाता है।
नारियल तेल दूर करेगा बालों का रूखापन
अगर आप बालों में रूखेपन से परेशान हैं तो आप नारियल के तेल का सहारा ले सकती हैं। नारियल तेल के ठंडे होने की वजह से यह आपके बालों में मॉइश्चराइजर की कमी को पूरा कर सकता है। दुनियाभर के डॉक्टर्स शेंपू करने के बाद एक चम्मच नारियल तेल लगाने की सलाह देती हैं। इस तेल को दस मिनट तक लगाए रखने के बाद ठंडे पानी से धोया जा सकता है। इसकी वजह से आपके बालों में मॉइश्चराइजर पहुंच जाएगा जो बालों को रूखेपन से बचाएगा।
स्ट्रॉबेरी और शहद से दूर करें यूवी डेमेज
अक्सर देर तक धूप में काम करने से आपके चेहरे पर अल्ट्रा वॉयलेट किरणों का प्रभाव साफ दिखने लगता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको बस स्ट्रॉबेरी और शहद का सहारा ले सकती हैं। स्ट्रॉबेरी सेलिसाइक्लिक एसिड का प्राकृतिक स्त्रोत है तो शहद में एंटीबैक्टिरियल तत्व मौजूद होते हैं। इस टिप को आजमाने के लिए आपको तीन स्ट्रॉबेरीज को एक टेबलस्पून शहद के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाना है। इसके 15 मिनट बाद चेहरे को साफ ठंडे पानी से धुल लें। आप खुद अपने चेहरे पर एक नई रंगत देखेंगी।