योरबा लिंडा (एपी)। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया में योरबा लिंडा में स्थित दो मंजिला ईमारत से दो इंजन वाला एक छोटा विमान टकरा गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हुए हैं। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की पुष्टि की। ऑरेंज काउंटी शेरिफ के लेफ्टिनेंट कोरी मार्टिनो ने रविवार की रात को बताया कि विमान टकराने के बाद दो मंजिला ईमारत में आग लग गई, जिसके चलते घर में मौजूद चार लोगों की मौत हो गई और इसके अलावा इस हादसे में उस पुरुष पायलट की भी जान चली गई, जो दो इंजन वाले इस विमान में मौजूद था। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद घर में मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं हैं। फिलहाल उनके नाम या उम्र जैसी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आसपास रहने वाले लोग डरकर अपने घरों से बाहर निकल गए
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के प्रवक्ता एलन केनित्जर ने बताया कि Cessna 414A ने फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से करीब एक दर्जन मील दूर पश्चिम में उड़ान भरी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो मंजिला ईमारत में विमान का मुख्य केबिन और एक इंजन टकराया, जिसके बाद बिल्डिंग में आग लग गई और वहां आसपास रहने वाले लोग डरकर अपने घरों से सड़कों पर भागने लगे। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड की ओर से भेजे गए जांचकर्ता एलियट सिम्पसन ने बताया कि इस हादसे के बाद विमान का दूसरा इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और टूट कर सड़क पर गिर गया। ऑरेंज काउंटी फायर अथॉरिटी के चीफ पोकी सांचेज ने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल इस हादसे का कारण पता नहीं चल पाया है। राष्ट्रीय परिवहन और सुरक्षा बोर्ड इस दुर्घटना के कारण की जांच करेगा।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पहुंचे पिज्जा डिलीवर करने, शेयर की तस्वीर
सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी का समय तय नहीं : अमेरिकी विदेश विभाग
International News inextlive from World News Desk