अजीबोगरीब जगहों पर बच्‍चों की डिलीवरी उड़ान के बीच विमान में गूंजी बच्ची की किलकारी

प्लेन में:

2011 में अमृतसर की रहने वाली कुलजीत कौर ने नई दिल्ली से टोरंटो जा रहे एयर इंडिया के प्लेन में बच्ची को जन्म दिया था। प्लेन की सर्विस में बिना किसी रुकावट के कजाकिस्तान के ऊपर 34 हजार फुट की ऊंचाई पर उन्हें बच्ची हुई थी। इस दौरान प्लेन में मौजूद एक महिला डॉक्टर ने पूरी मदद की। इस सामान्य लेकिन शॉकिंग डिलीवरी से कुलजीत कौर व उनके पति काफी खुश हुए थ्ो।

अजीबोगरीब जगहों पर बच्‍चों की डिलीवरी उड़ान के बीच विमान में गूंजी बच्ची की किलकारी

पानी में:
अमेरिका में 2013 में एक एडम बैरिंग्टन और उनकी पत्नी हीथर बैरिंग्टन ने डॉल्फिन की मदद से बच्चे पैदा किया। इस काम में सायरिअस संस्था ने उनकी पूरी मदद की। जिसके लिए उन्होंने अमेरिका के तटवर्ती शहर हवाई का रुख किया था। डिलीवरी से कुछ दिन पहले से ही उनकी हीथर ने डॉल्फिन के साथ पानी में समय बिताना शुरू कर दिया था। दंपत्ति की चाहत थी कि वह अपने बच्चे की डिलीवरी डॉल्फिन मछलियों की मदद से करें।

अजीबोगरीब जगहों पर बच्‍चों की डिलीवरी उड़ान के बीच विमान में गूंजी बच्ची की किलकारी

बाथटब में:
वाशिंगटन में भी डिफरेंट प्लेस पर डिलीवरी का मामला सामने आया है। इंटरनेशनल फोटोग्राफर कैथी की एक दोस्त ने बाथटब में नेचुरल तरीके से बेबी को जन्म दिया। कैथी ने इसकी तस्वीरे भी क्िलक की हैं। कैथी के मुताबिक अपनी दोस्त द्वारा बाथटब में डिलीवरी कराने के फैसले से शॉक्ड थी। लेकिन बच्चे को जन्म देने के दौरान किसी महिला को देखना अद्भुत एहसास था।

अजीबोगरीब जगहों पर बच्‍चों की डिलीवरी उड़ान के बीच विमान में गूंजी बच्ची की किलकारी

कमरे में:

बीते साल अप्रैल में इंग्लैंड में एक 10 वर्ष की बच्ची ट्रिनिटी कली ने अपनी मां की डिलीवरी कराई है। वह भी अपने छोटे से कमरे में। यह काफी अजीब बात थी। उसने अपने पंसदीदा टीवी शो वन बेबी एवरी मिनट देख सब सीखा था। ऐसे में जब उसकी मां डिलीवरी पेन से गुजर रही थी और पापा हॉस्पिटल ले जाने की तैयारी में थे। इस दौरान ट्रिनिटी ने एक तौलिया लेकर एक मिनट में अपनी बहन का जन्म कराया।

Weird News inextlive from Odd News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk