ट्राईसेप्स डिप्स है सबसे आसान
अगर आपने जिम जाना पसंद नहीं है और कभी भी एक्सरसाइज से वास्ता नहीं रहा है तो आपको सबसे पहले ट्राईसेप्स डिप्स जैसी आसान एक्सरसाइज करनी चाहिए. इस एक्सरसाइज की सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको किसी पार्क, छत या खुले स्थान पर जाने की जरूरत नहीं है. टाइम का इश्यू भी नहीं है. आप सुबह, शाम या रात में किसी भी वक्त अपने बेड, सोफे या सीढ़ियों का सहारा लेकर यह एक्सरसाइज कर सकते हैं.
कैसे होगी एक्सरसाइज - सबसे पहले आप अपने रूम के फ्लोर पर बैठें और आपकी पीठ आपकी बेंच, सीढ़ी या अपने बेड से लगी हुई हो. इसके बाद अपनी हथेलियों को बेड, सोफे या बेंच पर रखकर ऊपर उठनें की कोशिश करें. इस कोशिश में आपकी ट्राइसेप्स और पेट के फेट पर जोर पड़ेगा. इस एक्सरसाइज से फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप पहले कुछ सेट करें. इसके बाद सेट्स को बढ़ाना शुरु कर दें. मसलन पहले दिन आप एक चांस में लगातार तीन बार अप एंड डाउन कर पाएंगे. ऐसे में इस एक चांस को तीन बार दोहराना होगा. हालांकि अगर आपको कलाई और कंधे से जुड़ी कोई समस्या है तो आप इस एक्सरसाइज को अवॉइड कर सकते हैं.
डाइटिंग शुरु करने से पहले जानें पांच जरुरी बातेंटमी कम करने वाली एक्सरसाइज
अगर आप अपने टमी के फेट को लेकर चिंतित हैं तो आपको इस एक्सरसाइज को 30 सेकेंड तक करना है. इस एक्सरसाइज से आपके पेट के आसपास जमा फेट तेजी से बर्न होना शुरु हो जाएगा. इस एक्सरसाइज को खाली पेट करना चाहिए.
कैसे होगी एक्सरसाइज: यह एक्सरसाइज करने के लिए आपको किसी भी चीज की जरूरत नहीं है. सबसे पहले आप जमीन पर पीठ के बल सीधे लेट जाएं. दोनों पैर आपस में जुड़े होने चाहिए. इसके बाद अपने लेफ्ट पैर को ऊपर उठाकर पेट के पास तक लाइए. फिर राइट पैर को ऊपर उठाकर पेट के पास तक लाएं. इसके बाद दोनों पेरों को उनकी अपोजिट दिशा में फैलाएं. इसके बाद धीरे-धीरे सावधान मुद्रा में आ जाएं. आप यह एक्सरसाइज तीन बार कर सकते हैं.
सुपरमैन एक्सरसाइज में आएगा मजा
टीवी पर सुपरमैन को हवा में उड़ते हुआ आपने खूब देखा होगा. लेकिन अब आप सुपरमैन एक्सरसाइज से अपने पेट, जांघों और पैरों का मांस घटा सकते हैं. इस एक्सरसाइज को भी आपको सिर्फ 30 सेकेंड तक करना है. लेकिन आप तीन बार यह एक्सरसाइज कर सकते हैं.
कैसे होगी एक्सरसाइज: इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको सिर्फ जमीन पर पेट के बल लेटना है. इसके बाद सुपरमैन की तरह अपने हाथों और पैरों को हवा में उठाने का प्रयास करना है. पैरों और हाथों को ऊपर उठाते हुए धीरे धीरे आपके शरीर का पूरा वजन आपके पेट पर आ जाएगा. आपको 30 सेकेंड तक ऐसा करना है. इस एक्सरसाइज को भी आप तीन बार कर सकते हैं.
उछलने से गिरेगा पूरे शरीर का वेट
आपने अक्सर देखा होगा कि उछलने-कूदने वाले बच्चे पतले-दुबले बने रहते हैं. इसलिए आपको भी अपने शरीर से एक्स्ट्रा वेट हटाने के लिए उछलने वाली एक्सरसाइज करनी होगी.
कैसे होगी एक्सरसाइज: इसके लिए आपको अपने हाथों को ऊपर उठाते हुए सीधे खड़े होना है. इसके बाद धीरे-धीरे नींचे आते हुए आपको ऐसे बैठना है जैसे आप कुर्सी पर बैठें हों. इसके बाद फिर से आपको ऊपर की ओर उछलना है. इससे आपके पूरे शरीर पर जोर पड़ेगा और पुरजोर मात्रा में पसीना भी निकलेगा. इस एक्सरसाइज से आपको अपना वेट गिराने में काफी मदद मिलने की संभावना है.
रस्सी कूदना है बहुत जरुरी
आप सब ने कभी ना कभी खेल-खेल में रस्सी जरूर कूदी होगी. लेकिन अब आपको अपना बॉडी फेट बर्न करने के लिए रस्सी कूदना शुरु करना है. डाइटिंग के दौरान रस्सी कूदने से आपके शरीर को मिल रही कैलारी आसानी से बर्न होगी और एक्स्ट्रा फेट भी बर्न होगा.
कैसे होगी एक्सरसाइज: रस्सी कूदने के लिए आपके पास आपकी हाइट को सपोर्ट करने वाली रस्सी होनी चाहिए. रस्सी कूदते समय पहले आप आराम से रस्सी कूद सकते हैं. लेकिन आपको धीरे-धीरे तेजी से रस्सी कूदना शुरु करना होगा. इससे आपको वेट लॉस करने में भरपूर मदद मिलेगी.