पिक्सलर एक्सप्रेस
यह एक फोटो एडिटिंग एप है. यह एप पिक्चर्स की एडिटिंग के लिए कई स्पेश्ाल ऐडिटिंग ऑफ्शंस हैं. इस एप में आप फोन की गैलरी में अवेलेबल इमेजेज को ऐडिट कर सकते हैं. इस एप की हेल्प से आप डायरेक्ट पिक्चर्स भी क्लिक कर सकते और कोलाज भी बना सकते हैं. यह एप इमेजेज में कॉन्ट्रास्ट, ब्राइटनेस, शार्पनेस, फोकस ब्लरिंग बेलेंस करने और अट्रेक्टिव बार्डस लगाने जैसे काम कर सकते हैं. यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है.
पिक्सआर्ट
यह एप गूगल प्ले पर अवेलेबल है. यह एप एंड्रॉयड जेलीबीन लोडेड फोन्स में अवेलेबल है. इस एप से आप अपनी ऐडिटिड पिक्चर्स को सोशल नेटवर्क पर भी श्ोयर कर सकते हैं. इस एप से आप अपनी फोन गैलरी के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स फेसबुक, टिवटर, गूगल प्लस, पिकासा और ड्राइव से भी पिक्चर ड्रेग कर सकते हैं. स्मार्टफोन यूजर्स इस एप को यूज करके ब्लरिंग इफेक्ट, रेड आई करैक्शन और ब्लेमिशज को फिक्स किया जा सकता है.यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है.
वीएससीओ
यह एक इंटरेस्टिंग फोटो ऐडिटिंग एप है जो आपको अपने फोन से क्लिक की गईं इमेजेज को इस एप की साइट पर सेल भी कर सकते हैं. एप में कुछ अच्छे फोटो फिल्टर्स हैं. यूजर्स नए फिल्टर्स एप की साइट पर जाकर परचेज कर सकते हैं. स्मार्टफोन यूजर्स इस एप को यूज करके आसानी से नई पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है.
कैमरा एफवी 5
इस एप से आप पिक्चर के स्पेशल कंट्रोल्स जैसे एक्सपोजर टाइम, अपारचर, स्टोप्स, लाइट मेल्टिंग, व्हाइट बेलेंस और लॉंग एक्सपोजर को मेनेज कर सकते हैं. इस एप में आप आरजीबी हिस्टोग्राम है जो प्रोफेशनल व्यूफाइंडर जैसा है. इस एप को स्मार्टफोन यूजर्स 199 रुपये में खरीद सकते हैं. इस एप का लाइट वर्जन फ्री में अवेलेबल है. यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है.
फ्लिकर
यह याहु की फोटो शेयरिंग वेबसाइट के लिए एंड्रॉयड एप है. इस एप से एंड्रॉयड फोन यूजर्स फोटोज में कलर बेलेंस, कॉंटरास्ट और सेचुरेशन जैसे फीचर्स को बेलेंस कर सकते हैं. यह एप 1000 जीबी तक की फ्री डाटा स्टोरेज देती है. यह एप गूगल प्ले से डाउनलोड की जा सकती है.
Technology News inextlive from Technology News Desk