साल 2015 में इंडियन आइडल जूनियर की पहनी रनरअप रही आफरीन के खिलाफ मौलवियों की फौज खड़ी हो गई। इस फतवे के मुताबिक, 25 मार्च को नाहिद को परफॉर्म करना है जो पूरी तरह से शरिया के खिलाफ है। फतवे के अनुसार म्यूजिकल नाइट जैसी चीजें शरिया के खिलाफ हैं।
आफरीन इंडियन आइडल फेम है और फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी सिन्हा के लिए गाना गाकर लोकप्रियता हासिल की थी।
असम के लंका इलाके के उदाली सोनई बीबी कॉलेज में दसवीं में पढ़ने वाली नाहिद को संगीत से बहुत लगाव है। मुस्लिम होने के नाते उसे गाना गाने से रोका जा रहा है। हालांकि नाहिद ने हार नहीं मानी।
नाहिद के मुताबिक 'पहले में हैरान थी और अंदर से टूट गई थी लेकिन कई मुस्लिम सिंगर्स ने मुझे इसे न छोड़ने की प्रेरणा दी औप मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी। मेरा संगीत अल्लाह का तोहफा है।' उनकी मां ने बताया कि म्यूजिकल नाइट के आयोजकों ने कहा है कि वह कार्यक्रम कैंसल नहीं करेंगे।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Interesting News inextlive from Interesting News Desk