पूरे ब्लॉक को घेर लिया
सूत्रों के हवाले से इस घटना की जानकारी को प्रसारित किया गया है. अल-अंबार सुरक्षा विभाग के अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि आतंकी संगठन आईएसआईएस ने शनिवार को बगदादी शहर में स्थित एक ब्लॉक को पूरी तरह से घेर लिया. बताते चलें कि इस ब्लॉक में सैकड़ों इराकी सैनिक व उनके परिवार रहते हैं.

आईएसआईएस ने किया कब्जा
हाल ही में इस क्षेत्र में हथियार, भोजन और पानी की बुरी तरह से कमी हो गई. आईएसआईएस ने इस महीने की शुरुआत में बगदादी शहर व असाद हवाई अड्डे को निशाना बनाया और हवाई हमला किया. इराकी सैनिकों ने इसके जवाब में संघर्ष तक शुरू किया. अभी भी दोनों पक्ष बगदादी शहर व इसके नजदीकी क्षेत्र में गोलीबारी कर रहे हैं. बताते चलें कि अल-अंबार प्रांत इराक की राजधानी बगदाद के पश्चिम उप नगरीय इलाके में स्थित है. अब तक आईएसआईएस ने इसके 80 प्रतिशत क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है.

लोहे के पिंजरों में बंद कर जलाया
एक समाचार एजेंसी की मानें तो एक सूत्र के हवाले से बताया गया कि इससे पहले आईएसआईएस ने युद्धग्रस्त अल-बगदादी में अबू-ओबैद सुन्नी जनजाति के 45 लोगों को बंधक बनाया गया था. बंधक बनाये गये लोग स्थानीय पुलिसकर्मी और सरकार समर्थित साहवा अर्धसैनिक समूह के सदस्य बताये जा रहे हैं. सभी बंधकों को हीट ले जाया गया. यहां इन सभी लोगों को लोहे के पिंजरों में बंद कर जिंदा जला दिया गया. इससे पहले आईएसआईएस आतंकवादियों की ओर से पिछले 10 दिनों के दौरान अल-बगदादी पर किये गये हमलों और पास में स्थित अमेरिकी नौसेना के ऐन अल-असद शिविर पर किये गये हमले में कोई 70 व्यक्ति मारे गये थे.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk