नई दिल्ली (एएनआई)। 42 years of 'Don': अमिताभ बच्चन ने अपनी और वेटेनर एक्ट्रेस नूतन की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। ये तस्वीर फिल्म डॉन के लिए मिले उस साल के फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड की है। अपनी पोस्ट में अमिताभ ने अपनी यादों को दोहराते हुए लिखा है कि डॉन को रिलीज हुए 42 साल हो चुके हैं। इस साल उनके साथ एक्ट्रेस नूतन को भी फिल्म फिल्म 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था। इसी लिए दोनों की साथ में तस्वीर ली गई थी। बच्चन ने ये भी बताया कि फिल्म के प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था और उन्होंने नरीमन की वाइफ को स्टेज पर बुला कर ये अवॉर्ड उनको डैडिकेट कर दिया था।
बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक
पुलिस गैंगस्टर के क्लैश पर बेस्ड एक्शन ड्रामा मूवी 'डॉन' अमिताभ के करियर की सबसे बड़ी हिट में से एक मानी जाती है।इस फिल्म को चंद्रा बैरोट ने डायरेक्ट किया था। अमिताभ डबल रोल वाली 'डॉन' में जीनत अमान ने फीमेल लीड रोल किया था, जबकि प्राण भी एक अहम किरदार में नजर आये थे। डॉन का म्यूजिक भी पसंद किया गया था और इसके कई गाने जैसे खइके पान बनारस वाला और जिसका मुझे था इंतजार आदि आज तक म्यूजिक चार्ट में काफी ऊपर रहते हैं।
तीन फ़िल्मों के लिए मिला नॉमिनेशन
खास बात ये है कि 'डॉन' के लिए बिग बी को 1979 में 26वें फ़िल्मफेयर अवॉर्ड समारोह में बेस्ट एक्टर चुना गया था। उस साल अमिताभ तीन फिल्मों 'मुकद्दर का सिकंदर', 'त्रिशूल' और 'डॉन' के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट हुए थे। उनके सामने फिल्म त्रिशूल में को-स्टार संजीव कुमार थे जो ख़ुद दो फिल्मों में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट थे। फरहान अख्तर, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डॉन' का रीमेक भी बना चुके हैं।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk