फरलो का टाइम खत्म होने के दो दिन बाद जेल पहुंचना संजय दत्त को भारी पड़ा है. उनकी सजा चार दिन बढ़ा दी गई है. संजय दत्त गैरकानूनी रूप से हथियार रखने के जुर्म में मई 2013 से पुणे की यरवदा जेल में बंद हैं.
 
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री राम शिंदे ने वेडनेस डे को कहा, संजय दत्त इस बार फरलो पर 14 दिन की छुट्टी काटने जेल से बाहर आए थे. उन्हें 8 जनवरी को सूर्यास्त तक जेल में पुन: दाखिल होना चाहिए था, लेकिन वह अलॉटेड डेट से दो दिन बाद जेल पहुंचे. यही वजह है कि उनकी सजा चार दिन और बढ़ा दी गई है.
 
स्टेट मिनिस्टर ने बताया कि जेल कानून व चीफ एडीशनल होम सेक्रेटरी के दिए गए ऑडर्स में फर्क होने के कारण दत्त को दो दिन और जेल से बाहर रहने का मौका मिला. सरकारी स्तर पर हुई इस गलती की जांच रिपोर्ट आ गई है. मामले में दोषी ऑफीशियल्स के खिलाफ भी एक वीक के भीतर कार्रवाई की जाएगी.

Sanjay with Salman

'शुद्धि' में संजय कर सकते हैं रोल
इस बीच सुनने में आया है कि जेल से बाहर आते ही संजय दत्त के लिए काम तैयार है. संजय के क्लोज फ्रेंड सलमान खान स्टारर फिल्म 'शुद्धि' में उनके लिए लीड निगेटिव रोल की बातचीत चल रही है. पता चला है कि करन जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन में करण मेहरोत्रा डायरेक्टेड फिल्म 'शुद्धि' जो काफी टाइम से डिले हो रही थी क्योंकि फिल्म के लिए लीड एक्टर की तलाश पूरी नहीं हो पा रही थी. जब सलमान ने इस फिल्म में काम करने की हामी भर दी तो बाकी कलाकारों के बारे में सोचा गया. फिल्म अब 2017 में शुरू होने की खबर है और संजू की रिहाई भी इसी साल होगी. लिहाजा वो जेल से बाहर आते ही काम में लग जायेंगे.

Hindi News from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk