गौतम बौद्ध नगर (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे पर शनिवार को एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां यमुना हाईवे पर एक कार एक बस से टकरा गई। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ADCP) विशाल पांडे के अनुसार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से फंसे घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाॅक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जानकारी तुरंत पीड़ितों के परिवार को भी दे दी है।


हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है
वहीं एक अन्य घायल व्यक्ति का उपचार हो रहा है। हादसे की तुरंत पीड़ितों के परिवार को दी गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार को बस के पीछे के हिस्से से निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं हादसे के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस इस घटना को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है। बता दें कि इसी हफ्ते कुछ इसी तरह की एक घटना गुरुवार को पनवेल के पास मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुई। यहां एक राज्य सड़क परिवहन बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी।

National News inextlive from India News Desk