अभी तक दुनिया चीन को सुपरपॉवर के तौर पर जानती है, लेकिन अब चीन अपने लिए ‘फास्टेस्ट बिल्डर’ का एक नया टाइटल क्लेम कर सकता है. चीन के इंजीनियर्स और बिल्डर्स ने कुछ ऐसा कर डाला है जो दुनिया के मशहूर बिल्डर्स और आर्किटेक्ट के लिए एक बड़ा चैलेंज बन सकता है. चीन में सिर्फ 15 दिनों के भीतर 30 मंजिल का एक आलीशान होटल तैयार हो गया है. ये होटल साउथ चीन में है और इसे बनाते समय किसी भी तरह की इंजरी किसी को नहीं आई.

30-storey hotel in 15 days ‎

We have done it

चीन के हुनान प्रोविंस में बने इस होटल में सारे स्टैंडड्र्स को ध्यान में रखा गया है. एक खाली पड़ी जमीन पर जब होटल बनाने का काम शुरू किया गया तो किसी को भी अंदाजा नहीं था कि सिर्फ 360 घंटो के भीतर ही काम खत्म हो जाएगा. सुपर कंप्यूटर और सुपरपावर बनने के बाद ये चीन का एक नया अचीवमेंट है. बिल्डर्स को स्ट्रक्चरल कंपोनेंट्स को खत्म करने में केवल 46 घंटो का समय लगा तो बिल्डिंग एनक्लोजर को फाइनल करने में सिर्फ 90 घंटे ही लगे.

पहले भी हो चुका है करिश्मा

चीन के ब्रॉड ग्रुप ने इस बिल्डिंग को तैयार किया है और ये ग्रुप इससे पहले भी ऐसा जादू कर चुका है. इस ग्रुप ने इससे पहले 15 मंजिला बिल्डिंग को सिर्फ छह दिनों के भीतर ही तैयार कर डाला था.

आइए आपको बताते हैं कि इस बिल्डिंग की क्या खासियत है-

30-storey hotel in 15 days ‎

- ये बिल्डिंग 183,000 स्क्वॉयर फिट एरिया में फैली है.

- इस बिल्डिंग का पूरा स्ट्रक्चर स्टील का है.

- चाइना एकेडमी ऑफ बिल्डिंग रिसर्च के मुताबिक इस बिल्डिंग को इस तरह से तैयार किया है कि यह 9 डेंसिटी तक का भूकंप भी सह सकती है.

- होटल के सारे कमरे साउंडप्रूफ और थर्मल-इंसुलेटेड हैं.

- चीन में पॉल्यूशन के बढ़ते लेवल को देखते हुए हर कमरे में एयर मॉनिटरिंग सिस्टम भी इंस्टॉल किया गया है.

- बिल्डिंग को बनाने वाले मजदूरों ने रात के 10 बजे तक ही काम किया.

International News inextlive from World News Desk