अधिकारियों का ये भी कहना है कि नियंत्रण रेखा के उस पार से हुई गोलीबारी में 20 लोग घायल भी हुए हैं।
जम्मू क्षेत्र के डिविज़नल आयुक्त डॉक्टर पवन कोटवाल ने बीबीसी को बताया, "गोलीबारी अभी जारी है और हम एहतियाती क़दम उठा रहे हैं। अभी तक तीन लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हुए हैं। घायलों को विमान से उस इलाक़े से ले जाया गया है।"
उन्होंने बताया कि अगर गोलीबारी में तेज़ी आती है, तो वहाँ से लोगों को निकालने की योजना भी तैयार है।
प्रभावित इलाक़े
ये घटना ऐसे समय हुई है, जब भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। भारत प्रशासित कश्मीर के सभी ज़िलों में भारतीय झंडा फहराया गया, लेकिन कड़ी सुरक्षा और अलगाववादियों के बंद के आह्वान के कारण ज़्यादातर लोग प्रभावित हुए।
सीमा पर चल रहे तनाव के बीच माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के सुरक्षा सलाहकारों के बीच होने वाली बातचीत में कुछ ख़ास नहीं निकल पाएगा। ये बातचीत अगले सप्ताह होने वाली है।
कश्मीर के पुंछ और जम्मू के रनबीर सिंह पुरा सेक्टर के कई गाँव भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली गोलीबारी के कारण प्रभावित रहते हैं और यहाँ से गाँव वालों को कई बार भागना पड़ता है।
International News inextlive from World News Desk