डेनमार्क में रहने वाले हेनरिक जेपीसेन की उम्र 28 साल है। इतनी कम उम्र में ही हेनरिक अब तक 193 देश घूम चुके हैं। जब वे 17 साल के थे, तब वे पहली बार इजिप्ट के दौरे पर गए थे और तब से ही उनका यह सिलसिला जारी है।
193 देश घूमने के लिए हेनरिक ने 2010 से फुल टाइम ट्रेवलिंग शुरू की और अपनी जर्नी को ब्लॉग और सोशल मीडिया पर डॉक्युमेंट भी किया।
दुनिया घूमने के दौरान हेनरिक ने करीब 3000 दिनों तक यात्रा की। और इसमें उनका कुल 54 लाख रुपए खर्च आया। इस हिसाब से उनका प्रति दिन का खर्च औसतन 1700 रुपए बैठा। हेनरिक ने 200 अलग अलग एयरलाइंस में करीब 900 बार उड़ान भरी और करीब एक हजार होटल में रुके।
पिछले साल अपना मिशन पूरा करने तक उन्होंने 9 पासपोर्ट भी बदल डाले। उन्होंने कहा कि 13 साल की उम्र में ट्रेवल शो देखने के बाद उन्हें ऐसा करने की प्रेरणा मिली और शुरुआत में तो उन्होंने सिर्फ 50 देश घूमने का प्लान किया था। बाद में यह संख्या बढ़कर 100 हो गई।
हेनरिक भारत में करीब एक महीने तक रुके। इस दौरान उन्होंने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कश्मीर, सिक्किम, गोवा, बेंगलूरु, जयपुर सहित कई शहरों का दौरा किया।
ट्रैवलिंग टिप्स देते हुए हेनरिक ने कहा कि कम सामान लेकर ट्रैवल करें, ठहरने के लिए होटल की जगह काउचसर्फिंग का सहारा लें, गाडिय़ों में लिफ्ट लेने से न हिचकें और एयरलाइन्स के सस्ते ऑफर्स की तलाश करें।
Weird News inextlive from Odd News Desk