यह हिंसा सिंगापुर के लिटिल इंडिया इलाके में भडक़ी थी. यहां बड़ी संख्या में दक्षिण एशियाई सहित भारतीय मजदूर रहते हैं. पुलिस ने बताया कि रविवार की रात लिटिल इंडिया में एक निजी बस की चपेट में आने से शक्तिवेल कौरावेलु नामक श्रमिक की मौत के बाद हिंसा भडक़ उठी. उपद्रव करने वालों में करीब चार सौ लोग शामिल थे. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीएन लूंग ने हिंसा की घटना को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसी हिंसक वारदातों के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. प्रधानमंत्री ने अपने फेसबुक एकाउंट पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Hindi news from International news desk, inextlive

International News inextlive from World News Desk