ऐसा है ये ड्रम
बताया गया है कि वियतनाम के थान होआ प्रांत में एक विश्व विरासत स्थल के पास 2,000 से 2,500 साल पुराना कांस्य ड्रम पाया गया है। इस बारे में एक संरक्षण केंद्र ने बताया कि यह ड्रम एक स्थानीय निवासी को सिटाडेल ऑफ हो डाइनस्टी से एक किलोमीटर दूर विन्ह लो जिले में अपना घर बनवाने के दौरान मिला। 2011 में यूनेस्को ने सिटाडेल ऑफ हो डाइनस्टी (हो राजवंश का दुर्ग) को विश्व विरासत स्थलों में शुमार कर दिया था।
ऐसा कहती है रिपोर्ट
एक रिपोर्ट के अनुसार यह एक कांस्य ड्रम है। इसमें कई तरह की अत्याधुनिक सजावट और पैटर्न है। इसको सामने से देखने वालों ने बताया कि इस ड्रम के कुछ हिस्से टूटे हुए हैं। ड्रम का आयत 59 सेमी है। इसकी ऊंचाई 43 सेमी है। ऐसे ड्रमों को दोंग सन कांस्य ड्रम कहते हैं। इन ड्रमों के लगभग 600 ईसा पूर्व दोंग सन संस्कृति के दौरान वियतनाम में लाल नदी के पास निर्मित होने का अनुमान जताया जा रहा है।
Weird Newsinextlive fromOdd News Desk