मारे गए लोगों में आधे नागरिक

इजरायल के हवाई हमले में गुरुवार को 24 फलस्तीनी मारे गए. इस हमले में फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के 300 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया गया. पिछले तीन दिनों में इस क्षेत्र में 76 लोग मारे गए हैं. ये नवंबर , 2012 के बाद क्षेत्र में लोगों के मारे जाने की सबसे बड़ी संख्या है. इजरायली हमलों में पिछले तीन दिनों में 500 से अधिक फलस्तीनी घायल भी हुए हैं. गाजा के चिकित्सा अधिकारियों का दावा है कि पिछले तीन दिनों में मारे गए लोगों में लगभग आधे नागरिक हैं, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि गुरुवार को दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास स्थित एक घर पर हुए हवाई हमले में आठ फलस्तीनियों की मृत्यु हो गई. एक अन्य हमले में इसी क्षेत्र में कैफे को निशाना बनाया गया, जिसमें नौ लोग मारे गए. पश्चिमी गाजा शहर में भी कार पर हुए इजरायली हमले में तीन लोग मारे गए.

परमाणु रिएक्टर को निशाना बनाया

इजरायल डिफेंस फोर्स का कहना है कि ये घर हमास के खान यूनिस कंपनी कमांडर ओडेह कवारे का निवास था. ये उसके मुख्यालय के रूप में काम कर रहा था. फलस्तीनी सूत्रों का कहना है कि घर पर हुए हमले में 25 लोग घायल भी हुए हैं. आइडीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इजरायली सेना हमास के वरिष्ठ कमांडरों के घरों पर बमबारी जारी रखेगी. वहीं एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हमास ने दक्षिणी शहर दिमोना में रॉकेटों से इजरायल के एक परमाणु रिएक्टर को निशाना बनाया. इजरायल के इरोन डोम मिसाइल रोधी प्रणाली ने एक रॉकेट को बीच में रोक दिया. जबकि दो रॉकेट खुले क्षेत्रों में गिरे.

International News inextlive from World News Desk