देवेश कुमार ने कहा कि इनमें से दो युवतियां हैं और एक युवक.
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले में हैदराबाद से घूमने आए 24 छात्र रविवार को ब्यास नदी में बह गए थे.
ये स्थान राजधानी शिमला से क़रीब 200 किलोमीटर दूर है.
ज़िलाधिकारी ने पहले बताया था कि "छात्र ब्यास नदी के नज़दीक फ़ोटोग्रॉफ़ी कर रहे थे. लारजी बाँध से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण 24 छात्र बह गए."
ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ा होने के कारण राहत और बचाव कार्य में रविवार को दिक़्क़ते आईं.
देवेश कुमार ने बताया था, "समूचा प्रशासन मौक़े पर है लेकिन रात हो जाने के कारण राहत और बचाव कार्य में काफ़ी दिक़्क़ते आ रही हैं. ये दर्रे का इलाक़ा है और यहाँ नदी में छात्रों को खोजना भी ख़तरे से खाली नहीं है."
देवेश कुमार ने बताया, "पहाड़ों पर बर्फ़ पिघलने के कारण ब्यास नदी का जलस्तर काफ़ी बढ़ गया है. हमने डैम का पानी रोकने के लिए कहा है."
हैदराबाद के बीएनईआर कॉलेज के छात्र घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश आए थे.
International News inextlive from World News Desk