कोलंबो (आईएएनएस)। श्रीलंका के मन्नार शहर में एक निर्माण कार्य के दौरान मिली एक कब्र से अब तक 230 से ज्यादा नरकंकाल निकाले जा चुके हैं। कहा जा रहा है कि श्रीलंका में यह सबसे बड़ी सामूहिक कब्र है। यह कब्र शहर के मुख्य बस अड्डे के पास इस साल अगस्त में मजदूरों को उस वक्त मिली थी जब वे एक नई इमारत बनाने के लिए खोदाई का काम कर रहे थे। जमीन की खुदाई के दौरान वहां कई मानव अवशेष मिले, जिसके बाद कोर्ट ने उस जगह पर व्यापक खोदाई करने का आदेश दे दिया। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि ये नरकंकाल किन लोगों के हैं और उनकी मौत कैसे हुई थी।
सेना के नियंत्रण में था इलाका
खोदाई के काम का नेतृत्व करने वाले केलानिया यूनिवर्सिटी के फोरेंसिक पुरातत्वविद राज सोमदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'हम अब तक 230 से अधिक कंकाल निकाल चुके हैं। इस कब्र से मानव अवशेष के अलावा चीनी मिट्टी के बर्तन, धातु के सामान और कंकालों से कुछ आभूषण भी मिले हैं।' बता दें कि मन्नार तमिल बहुसंख्यक इलाका है। नरकंकाल मिलने के बाद तमिल समुदाय के नेताओं का कहना है कि श्रीलंकाई सुरक्षा बलों और लिट्टे के बीच दशकों तक चले संघर्ष के दौरान इलाके के सैकड़ों लोग लापता हो गए थे। गृहयुद्ध के वक्त यह इलाका सेना के नियंत्रण में था और बाहरी इलाकों में लिट्टे का दबदबा था।
श्रीलंका राजनीतिक संकट : संसद में बवाल, सदस्यों के बीच हुई जमकर मारपीट और स्पीकर पर भी हमला
International News inextlive from World News Desk