काठमांडू (पीटीआई)। नेपाल में शुक्रवार को छात्रों से भरी एक बस पहाड़ी इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में 23 लोगों की जान चली गई है, जबकि 14 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा शुक्रवार को उस वक्त हुआ, जब बस सल्यान जिले के कपूरकोट से छात्र और उनके शिक्षकों को वापस लेकर लौट रही थी।  अधिकारियों ने बताया कि छात्र और उनके शिक्षक एक एजुकेशन ट्रिप पर गए थे और बस जब पहाड़ी इलाके से होते हुए उन्हें लेकर वापस लौट रही थी तब वह अनियंत्रित होकर एक गढ्ढे में जा गिरी।

34 छात्र बस में सवार
जिला पुलिस कार्यालय, डांग ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में कुल 37 लोग सवार थे, जिसमें 34 छात्र, दो शिक्षक और एक गोताखोर शामिल हैं। बस काठमांडू से करीब 400 किलोमीटर दूर रामरी गांव के पास लगभग 700 मीटर नीचे खाई में गिरी। द काठमांडू पोस्ट ने  अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि छात्र और उनके शिक्षक कृष्ण सेन इछुक पॉलिटेक्निक संस्थान के थे और वे वनस्पति विज्ञान परियोजना के लिए एक खेत का दौरा करने के लिए गए थे। बता दें कि नेपाल में खराब सड़क और केयरलेस ड्राइविंग से आये दिन दुर्गघटनाएं होती हैं।

नेपाल में अब नहीं चलेंगे 2000, 500 और 200 रुपये के भारतीय नोट, सरकार ने किया बैन

 

International News inextlive from World News Desk