1 . क्या आप जानते हैं कि जिन सलमान और शाहरुख को आपने करन-अर्जुन के तौर पर पर्दे पर देखा है उनकी जगह पहले कोई और बॉलीवुड स्टार लेने वाला था। दरअसल डायरेक्टर राकेश रोशन ने सबसे पहले इस रोल के लिए अजय देवगन और सनी देओल को पसंद किया था। अजय देवगन फिल्म में सलमान खान वाला रोल प्ले करने वाले थे, लेकिन किन्ही कारणों से वह इन दोनों को फिल्म में नहीं ले सके। फाइनली सलमान खान और शाहरुख बने करन-अर्जुन।
2 . फिल्म 'करन-अर्जुन' का पहले नाम रखा गया था 'कायनात'। बाद में इसे बदलकर 'करन-अर्जुन' कर दिया गया।
3 . फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रितिक रोशन ने काम किया। इस तरह से इन्होंने फिल्म को पूरा करने में अपने पिता राकेश रोशन को असिस्ट किया।
4 . फिल्म 'करन-अर्जुन' 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
पढ़ें इसे भी : दाऊद को लेकर ऋषि कपूर का खुलासा, जिसे सुन दंग रह जाएंगे आप
5 . फिल्म 'करन-अर्जुन' के बनते वक्त जहां एक ओर शाहरुख जाने-माने स्टार बन चुके थे, वहीं सलमान खान का अभी भी स्टार बनना बाकी था।
पढ़ें इसे भी : आइला, 64 साल के सलमान खान, वोटर कार्ड पर तो यही लिखा है! जानिए सच्चाई
6 . फिल्म में जो रोल काजोल ने निभाया है, शाहरुख के साथ पहले उस रोल के लिए एक्ट्रेस जूही चावला को चुना गया था। यहां एक बार फिर स्थितियां बदलीं और जूही चावला का रोल फाइनली काजोल को मिला।
7 . इतना ही नहीं ममता कुलकर्णी भी निर्देशक राकेश रोशन की पहली पसंद नहीं थीं। इस किरदार के लिए पहले एक्ट्रेस नगमा को चुना गया था।
पढ़ें इसे भी : मिलिए, सबसे ज्यादा फिल्म फेयर अवॉर्ड्स जीतने वाले बॉलीवुड स्टार्स से
8 . फिल्म 'करन-अर्जुन' के एक एक्शन सीन में 'कोई मिल गया' एक्टर रजत बेदी ने शाहरुख के बॉडी डबल के रूप में काम किया था।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk