कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Pune Selfie Girl: सेल्फी लेना तो ठीक है पर लोग अब ऐसे ऐसे प्वाइंट पर जाकर सेल्फी लेते हैं, जहां से उनकी जान पर भी बन जाती है। रिसेंटली वीडियो बनाते हुए ट्रैवल इंफ्लूएंसर आन्वी कामदार 300 फीट गहरी खाई में गिरी थी। इसके अलावा भी कई केसेस सामने आए हैं, कि फोटो वीडियो बनाने की चाहत में कई लोगों की मौत तक हो चुकी है, लेकिन फिर इसका क्रेज कम नहीं हुआ। एक ऐसा ही केस महाराष्ट्र के सातारा जिले से सामने आया है, जहां एक 21 साल की लड़की सेल्फी लेने के चक्कर में 100 फीट गहरी खाई में गिर गई।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल हुआ कुछ यूं कि, पुणे से अपने दोस्तों के साथ सातारा में थोसेघर वाटरफॉल देखने आई लड़की झरने के खड़ी होकर मोबाइल कैमरे में सेल्फी लेने की कोशिश करती है। लेकिन बारिश होने की वजह से वहां की जमीन गीली थी और देखते ही देखते उसका पैर फिसल जाता है और वो 100 फीट गहरी खाई में गिर जाती है। हालांकि, उसे वहां खड़े लोगों और मौके पर तैनात होमगार्ड ने उसे किसी तरह से बचा लेते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है कि कैसे वहां मौजूद लोग उस 21 साल की लड़की को किसी तरह खाई से निकालकर ऊपर लाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की का नाम नसरीन अमीर कुरैशी है, जो इस हादसे के बाद जख्मी है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk