लेटे हुए हनुमान जी:  
इलाहबाद में किले से सटा संगम के समीप एक प्राचीन हनुमान मंदिर है। यहां हर दिन भक्त दर्शन के लिए आते हैं लेकिन मंगलवार के लिए यहां ज्यादा भीड़ होती है। इस मंदिर में हुनमान जी एक 20 फीट लम्बी प्रतिमा में लेटी मुद्रा में हैं।

नाम लेने भर से दूर होते हैं सारे कष्‍ट,इन 7 हनुमान मंद‍िरों में दर्शन से म‍िलेगा व‍िशेष लाभ

हनुमान धारा:

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में हनुमाना धारा है। यहां पहाड़ के सहारे हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति के ठीक सिर के पास दो जल के कुंड हैं जिनमें हमेशा ही जल की धारा बहती रहती है। हनुमानजी को स्पर्श करते हुई जलधार को हनुमान धारा कहते हैं।

नाम लेने भर से दूर होते हैं सारे कष्‍ट,इन 7 हनुमान मंद‍िरों में दर्शन से म‍िलेगा व‍िशेष लाभ

उलटे हनुमान जी:

उलटे हुए हनुमान जी का मंदिर उज्जैन से केवल 30 किमी दूरी पर स्थित है। यहां पर हनुमान जी की उलटे मुंह वाली सिंदूर से सजी प्रतिमा स्थापित है। जिससे यह हनुमान जी उलटे हनुमान जी के नाम से जाने जाते हैं।

नाम लेने भर से दूर होते हैं सारे कष्‍ट,इन 7 हनुमान मंद‍िरों में दर्शन से म‍िलेगा व‍िशेष लाभ

श्री पंचमुख आंजनेयर हनुमान:
तमिलनाडु के कुम्बकोनम में श्री पंचमुखी आंजनेयर स्वामी जी का मठ है। यहां पर श्री हनुमान जी के 'पंचमुख रूप' के दर्शन किए जा सकते हैं। मान्यता है कि इस रूप को हनुमान जी ने अहिरावण और महिरावण के वध के लिए धारण किया था।

नाम लेने भर से दूर होते हैं सारे कष्‍ट,इन 7 हनुमान मंद‍िरों में दर्शन से म‍िलेगा व‍िशेष लाभ

सालासर बालाजी:

इस लिस्ट में सालासर हनुमानजी का यह मंदिर भी शामिल है। यह मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में है। यहां पर हनुमानजी की यह प्रतिमा बेहद अनोखी है। सालासर बालाजी दाड़ी व मूंछ से सुशोभित हैं। यहां पर दूर-दूर से लोग दर्शन के लिए आते हैं।
 
नाम लेने भर से दूर होते हैं सारे कष्‍ट,इन 7 हनुमान मंद‍िरों में दर्शन से म‍िलेगा व‍िशेष लाभ

श्री संकटमोचन मंदिर:
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर है। हनुमानजी की यह मूर्ति को लेकर मान्यता है कि गोस्वामी तुलसीदासजी के तप एवं पुण्य से प्रकट हुई स्वयंभू मूर्ति है। इस मंदिर के समीप ही भगवान श्रीनृसिंह का मंदिर भी स्थापित है।
 
नाम लेने भर से दूर होते हैं सारे कष्‍ट,इन 7 हनुमान मंद‍िरों में दर्शन से म‍िलेगा व‍िशेष लाभ

हनुमानगढ़ी मंदिर:
भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में भी एक हनुमान मंदिर है। जिसे हनुमान गढ़ी के नाम जाना जाता है। यह मंदिर राजद्वार के सामने ऊंचे टीले पर स्थित है। 60 सीढिय़ां चढ़ने के बाद दर्शन हो पाते हैं। यहां पर भी बड़ी संख्या में हनुमान भक्त आते हैं।

नाम लेने भर से दूर होते हैं सारे कष्‍ट,इन 7 हनुमान मंद‍िरों में दर्शन से म‍िलेगा व‍िशेष लाभ

CBSE पेपर लीक: 10वीं मैथ का री-एग्जाम सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा मे होगा!

कौन है कड़कनाथ, जिसे लेकर कभी दो राज्य सरकारों में ठनी

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk