इस बार ऑटो एक्स्पो में आप देख पाएंगें 50 नई लांचेस जिसमें कार, टू व्हीलर्स और कमर्शियल वेहिकल्स के साथ साथ होगी कुछ ग्रीन टेकनोलोजीस जिसे आप बहुत जल्द इंडिया में यूज़ कर पाएंगें.
पार्टिसिपेन्ट्स के नंबर को ध्यान में रखते हुए विज़िटर्स कि एंट्री को 1लाख पर रिस्ट्रिक्ट कर दी गई है. इस ऑटो एक्स्पो के बाद इंडिया को कई नई कार्स और टू व्हीलर्स मिलने वाले हैं. इसमें से 24 डॉमेस्टिक कार्स, 8 ग्लोबल कॉर्स, 8 डॉमेस्टिक टू व्हीलर्स और 1 गलोबल टू व्हीलर होगा. इसके अलावा कुछ कमर्यशियल वेहिकल्स ‘others’ कैटेगरी में होंगे.
ACMA के प्रेसिडेंट अरविंद कपूर ने बताया कि, “इस ऑटो एक्सपो में ऑटो कंपोनेंट इंडसट्री के कुछ मेजर मैनुफैकचरर्स भी पार्टिसिपेट करेंगे, उसमें से कुछ मेजर मैनुफैक्चरर्स होंगे कनाडा, बेलारूस, पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना, फ्रांस, जर्मनी, हांग-कांग, जपान, मलेशिया, नीदरलैंड्स, रशिया, स्विटज़रलैंड, सिंगापुर, थायलेंड, टर्की, यू ए ई और पॉरच्यूगीस से.”
वेहिकल्स के अलावा शो में कुछ इनोवेटिव एडिशंस भी देखने को मिलेंगी जिसमें खास अटरैक्शंस रहेंगे वेहिकल्स की ऐक्सेसरीज़, ऑडियो सिसटम, ऑलटरनेट फ्यूल्स, गैस टेकनालोजीस, डिज़ाइन, आई टी डीज़ल इक्युप्मेंट और ‘असली-नकली’ पवेलियन जहां पर ये बताया जाएगा कि वेहिकल्स के नकली पार्ट यूज़ करने से आपकी गाड़ी को कैसा और कितना नुकसान हो सकता है.
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk