नई दिल्ली (एएनआई)। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को एक बड़ा झटका लगा है। उनकी पार्टी की लगभग 20 महिला पार्षद मंगलवार को दिल्ली पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा में शामिल होना चाहती हैं क्योंकि वे हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में बीजेपी से काफी प्रभावित हुईं। इस संबंध में टीएमसी पार्षद रूबी चटर्जी ने एएनआई को बताया कि यहां दिल्ली में 20 पार्षद हैं। हम ममता बनर्जी से परेशान नहीं हैं, लेकिन बंगाल में भाजपा का प्रभाव काफी हो गया है। ऐसे में उससे प्रभावित होकर हमने बीजेपी का दामन थामने का फैसला लिया है।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा बोले, BJP की लहर से बौखलाई TMCभाजपा के लोग वहां पर काम कर रहे
भाजपा को लोग पसंद कर रहे हैं क्योंकि भाजपा के लोग वहां पर काम कर रहे हैं। अगर ये महिला पार्षद बीजेपी में शामिल हो जाती हैं तो यह टीएमसी के लिए एक और झटका होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा को बढ़ता देखा गया है। पिछले लोकसभा यानी कि 2014 के आम चुनावों में भाजपा ने पश्चिम बंगाल में 2 सीटें जीती थीं। वहीं इस बार भाजपा ने 42 संसदीय क्षेत्रों में से 18 सीटें जीतकर सत्तारूढ़ टीएमसी को भारी झटका दिया। ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने 2014 में जहां 34 सीटें जीती थीं वहीं इस बार सिर्फ 22 सीटों पर जीत मिली है।
National News inextlive from India News Desk